Rewa Today Desk :जिला फुटबॉल संघ रीवा के तत्वाधान में आयोजित 36वी जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल बेहद रोमांचकारी रहा. पहला सेमीफाइनल मैच एसएएफ बॉयज विरुद्ध वीरभद्र स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया जिसमें संघर्ष भरे मुकाबले में एसएएफ बॉयज क्लब की तरफ से जर्सी नंबर 9 आशीष उपाध्याय ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों को छकते हुए देवेश सिंह के पास पर पावरफुल किक के साथ फुटबॉल को विरोधी टीम के गोल पोस्ट में डाल दिया. उनका यह गोल निर्णायक रहा .मैच के अंत तक 1-0 की बढ़त के साथ एसएएफ बॉयज फुटबॉल क्लब फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही .
आज के मुख्य अतिथि यह रहे
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह रहे. और अध्यक्षता और पूर्व पार्षद सोहन सिंह ने किया.विशिष्ट देश के रूप में दिनेश सिंह सेगर एवं अनिल श्रीवास्तव मौजूद रहे.
यह रहे निर्णायक यह रहे मौजूद
निर्णायक की भूमिका में विनोद कुमार, बृजभान रावत, सुमित शुक्ला, एवं हिमांशु तिवारी रहे! कार्यक्रम का संचालन युवा खिलाड़ी कुंदन अग्निहोत्री ने किया.
उक्त अवसर पर वीरभद्र स्पोर्टिंग क्लब की पूर्व खिलाड़ी मो. कादिर खान, जिला फुटबॉल संघ रीवा के सचिन मोहम्मद कासिम खान, जितेंद्र चतुर्वेदी, इंद्रजीत पटेल, वैभव सिंह, अभिषेक सिंह, ललित कुमार आदि लोगों उपस्थित रहे.
दूसरा सेमीफाइनल आज खेला जाएगा
प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच मेड इंडिया क्लब विरुद्ध शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा के बीच शनिवार को दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा
Leave a comment