Friday , 11 July 2025
    Rewa Today : Rafat Warsi reached Rewa
    Active NewsMadhya-Pradeshrewa todayरीवा टुडे

    Rewa Today : रफत वारसी रीवा पहुंचे

    Rewa Today : Rafat Warsi reached Rewa

    मध्य प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रफत वारसी रीवा पहुंचे कई कार्यक्रमों में की शिरकत मां के नाम एक वृक्ष लगाए रीवा से इस साल हज यात्रा में गए 44 हज यात्रियों का किया सम्मान


    मध्य प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रफत वारसी एकदिवसीय दौरे पर रीवा पहुंचे. उनका जगह-जगह किया गया सम्मान, रफत वारसी ने रीवा में आयोजित कई कार्यक्रमों में की शिरकत.


    मां के नाम एक वृक्ष लगाए हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी कटनी अल्पसंख्यक के मोर्चे के अध्यक्ष मोहम्मद नवाब ने रीवा में किड्स कैरियर कान्वेंट स्कूल में मां के नाम एक वृक्ष लगाए कहा की
    अगर हमने वृक्षारोपण पर आज ध्यान नहीं दिया तो, आगे चलकर करोड़ों अरबो रुपए होने के बाद भी हमें जीवन गुजारने में काफी तकलीफ का सामना करना पड़ेगा. एक वृक्ष मां के नाम हमारी मध्य प्रदेश सरकार की बड़ी महत्वाकांक्षी योजना है. जिसके चलते हमने इंदौर में मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी के नेतृत्व में गिनीज बुक में भी नाम दर्ज कराया है. आज के परिवेश में समाज के हर व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए, जो बड़ा होकर फल देगा, हमको आपको छाया देगा. पर्यावरण को साफ सुथरा रखेगा.


    इस साल हज यात्रा में गए हाजियों का किया सम्मान


    रफत वारसी और मोहम्मद नवाब ने इस साल हज यात्रा में गए हाजियों का सम्मान किया मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रफत वारसी ने इस मौके पर कहा हाजियों के हज का सफर मुश्किलों भरा सफर है, हम इसको आसान बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. प्रदेश हज कमेटी सेंट्रल हज कमेटी से मिलकर लगातार इस मसले पर काम कर रही है.


    रफत वारसी का जगह-जगह हुआ स्वागत


    मध्य प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रफत वारसी एक दिवसीय दौरे पर रीवा पहुंचे. उनके साथ कटनी से मोहम्मद नवाब भी आए हुए थे यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. किड्स कैरियर कान्वेंट स्कूल में वृक्षारोपण के बाद उन्होंने बोलते हुए कहा, हर व्यक्ति पेड़ लगाए अगर आज हमने पेड़ नहीं लगाया तो भविष्य में लाखों करोड़ों रुपए होने के बाद भी हमें जीवन जीने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. एक पेड़ मां के नाम यह हमारी महत्वाकांक्षी योजना है. जिसके चलते हमने इंदौर में गिनीज बुक में भी नाम दर्ज कराया है, आज अपनी मां के नाम हर व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए. अगर आपने अपनी मां के नाम से पेड़ लगाया है, तो आप उस पेड़ की देखभाल ठीक उसी तरीके से करेंगे, जैसे आप अपनी मां की करते हैं, इसका मतलब आज लगाया पेड़ आगे चलकर फल देगा, छाया देगा, वहीं उन्होंने रीवा से 44 हाजियों के हज यात्रा से लौट के आने के बाद उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, मुस्लिम धर्म में पांच चीज जरूरी हैं.

    उनमें से एक है हज, इसलिए जिसके पास भी पैसे हैं उसे एक बार अपने जीवन में हज यात्रा जरूर करनी चाहिए. हज का सफर मशकत का सफर है, मुश्किलो का सफर है. इसी सफर को हम हज कहते, यह सफर मुश्किलों भरा सफर होता है, इसको हम आसन बनाने की कोशिश करेंगे. हर मुसलमान का सपना होता है,हज में जाने का रीवा से जो 44 हज यात्री गए थे, उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में आज मुझे शिरकत करने का मौका मिला. इस तरीके के कार्यक्रम मिलजुल कर आयोजित करने से सबको अच्छा लगता है, इसी तरीके से सबको मिलकर देश की तरक्की भलाई के लिए काम करना चाहिए. आज के मौजूदा दौर में समाज मोहल्ले शहर की तरक्की के लिए हम सबको मिलकर काम करना है. तभी एक नया भारत बनेगा, आज की प्रदेश और केंद्र की सरकार सभी के हित में काम कर रही है.


    यह रहे मौजूद रफत वारसी का जगह-जगह स्वागत किया गया मुख्य कार्यक्रम हज कमेटी के इस्तकबाल का था इसी के साथ किड्स कैरियर स्कूल में मां के नाम एक वृक्ष लगाने का जिसमें शहर अध्यक्ष इश्तियाक मंसूरी, कलीम खान, अकबर निजामी, प्रोफेसर ए यू खान, जाकिर हुसैन, वाजिद भाई, यामीन भाई, अमीन भाई, मंजूर, मुजीब, सोहराब, शादाब सिद्दीकी साबिर खान बिछिया रईस खान रइसु और मिर्जा अख्तर बेग सहित रीवा शहर के तमाम गणमान्य नागरिक और इस साल हज यात्रा में गए हाजी शामिल रहे.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...

    Caring for your car in the summer: simple and effective tips
    Active NewsInternational

    गर्मी में अपनी कार की देखभाल: सरल और प्रभावी टिप्स

    Rewa Today Desk: गर्मी का मौसम आते ही हमारी कारों को खास...