Rewa News: कमिश्नर कार्यालय रीवा के सभागार में संभागीय नजूल निर्वाचन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि भूमि आवंटन के प्रस्तावों में प्रत्येक बिंदु का स्पष्ट उल्लेख किया जाए। प्रकरण में संबंधित विभागों के अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा भूमि का खसरा नंबर और चिन्हित स्थल के नक्शे प्रस्तुत करें। शासन द्वारा निर्धारित मानकों का पालन करते हुए ही भूमि आवंटित की जाएगी।
सभी प्रस्तावों में दस्तावेजों की मूल प्रति संलग्न करें,बैठक में आज स्वीकृत प्रस्तावों से ग्रामीण क्षेत्र में हर घर में नल कनेक्शन के लिए 15 टंकियां बनाई जाएंगी। इनमें निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करें। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने भूमि आवंटन के प्रस्तावों की जानकारी दी। बैठक में तहसील सिरमौर के ग्राम रोझौही में औद्योगिक विकास केंद्र के निर्माण के लिए 87.524 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई।
हुजूर तहसील के ग्राम सिलपरी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जल निगम के कार्यालय भवन के लिए 0.250 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई तथा ग्राम चोरहटा एवं सगरा में स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लिए भूमि आवंटित की गई। बैठक में त्योंथर तहसील के ग्राम तगा में वन विभाग को 6.57 हेक्टेयर राजस्व भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह भूमि तमसा समूह जल प्रदाय योजना के लिए आवश्यक वन भूमि के बदले वृक्षारोपण के लिए दी जा रही है।
पेयजल व्यवस्था के लिए पीएचई विभाग को पाइप लाइन बिछाने एवं अन्य निर्माण कार्य के लिए अलग-अलग गांवों में जमीन आवंटित की गई है। तहसील गुढ़ के ग्राम गहिरी में 0.040 हेक्टेयर, ग्राम पोड़ी में 0.040 हेक्टेयर, ग्राम भिट्टी में 0.344 हेक्टेयर का आंशिक भाग, ग्राम अमराडाड़ी में 0.006 हेक्टेयर जमीन पानी टंकी निर्माण के लिए आवंटित की गई है।
ग्राम लोही में 0.040 हेक्टेयर, ग्राम इटार पहाड़ में 6.21 हेक्टेयर का आंशिक भाग, ग्राम भिट्टा में 0.295 हेक्टेयर का आंशिक भाग तथा ग्राम अमिलिया में 0.010 हेक्टेयर जमीन पानी टंकी निर्माण के लिए आवंटित की गई है। ग्राम उमरी में 0.138 हेक्टेयर का आंशिक भाग, ग्राम गोरगी में 0.036 हेक्टेयर का आंशिक भाग,
ग्राम जोकिहा में 0.67 हेक्टेयर का आंशिक भाग, ग्राम जोकिहा में 1.489 हेक्टेयर का आंशिक भाग तथा ग्राम सहिजना में 3.052 हेक्टेयर का आंशिक भाग पानी टंकी निर्माण के लिए आवंटित किया गया है। टंकी निर्माण के लिए पीएचई विभाग को जमीन आवंटित कर दी गई है। निर्माण कार्य जल निगम द्वारा किया जाएगा।
Leave a comment