Rewa News A few more hours and the date is here, from this day Rewa-Bhopal flight will be available for only ₹ 999, start booking
Rewa News: Rewa News: रीवा सहित पूरे विंध्य को जिस पल का इंतजार था वह कुछ ही घंटे में आने वाला है। रीवा एयरपोर्ट से हवाई सेवा अब से कुछ ही घंटे में शुरू होने जा रही है। लंबे समय के बाद अंततः वह घड़ी आ गई है, जिसका इंतजार रीवा शहर एवं विंध्य के लोग कर रहे थे। पिछले महीने 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण किया गया था आगामी 25 नवंबर को हवाई सफाई शुरू होगी।
SBI Asha Scholarship Yojana: इन छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी,SBI बैंक दे रहा है स्कॉलरशिप,इस तरह करें आवेदन
इस वेबसाइट से कर सकते हैं बुकिंग
अगर आप भी रीवा जिले की निवासी हैं और हवाई सफर का आनंद लेना चाहते हैं। तो आप भी 25 नवंबर से मात्र ₹999 में रीवा से भोपाल के लिए फ्लाइट बुकिंग कर सकते हैं और हवाई सफर का आनंद ले सकते हैं। आपको बता दे कि FlyBig online वेबसाइट में जाकर आप इसका पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। और 25 नवंबर के बाद आप इसकी बुकिंग भी आसानी से कर पाएंगे। रीवा शहर जल्दी देश की कोनी-कोनी में एयर कनेक्टिविटी के साथ जुड़ने वाला है। रीवा में टूरिस्ट को आना आसान होगा।
रीवा भोपाल का किराया 999 होगा
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा एयरपोर्ट के उद्घाटन के मौके पर कहा था, एक महीने के लिए रीवा से भोपाल भोपाल से रीवा यात्रा करने वाले ₹1000 से कम में यात्रा कर सकेंगे, उन्होंने 999 रुपए का ऐलान किया था, मुख्यमंत्री ने कहा था, बाकी का पैसा प्रदेश सरकार भरेगी. रीवा वालों को जितनी सुविधा चाहिए मैं सब दूंगा. अब जब लंबे समय बाद नियमित रूप से हवाई जहाज उड़ने की बात हो रही है, तब देखना है, किस तरीके की सुविधा कंपनियां रीवा के लोगो को प्रदान करती हैं, कितने हवाई जहाज उड़ेंगे, किस-किस रूट पर उड़ेंगे। धीरे-धीरे अब इस राज से पर्दा उठने लगा है।
रीवा में टूरिज्म को मिलेगा और बढ़ावा
रीवा में एयरपोर्ट बनने के बाद रीवा जिले की खूबसूरती देश से नहीं बल्कि विदेशों तक जाएगी। अभी तक देश के बाहर और राज्य से बाहर की टूरिस्ट को आने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन रीवा एयरपोर्ट में हवाई सफर शुरू होने के बाद टूरिज्म को एक और नया आयाम मिलने वाला है। रीवा में हवाई सफर शुरू होने के बाद रीवा के वॉटरफॉल सफेद बाघ एवं अन्य आकर्षक मनमोहन स्थल को देखने के लिए राज्य के कोने-कोने से एवं देश विदेश के लोग भी पहुंचेंगे।
Leave a comment