घर तो घर, अब घर के बाहर भी सैकड़ो किलोमीटर दूर जाकर, इंडस्ट्रियल एरिया में लोग खेल रहे हैं ऑनलाइन जुआ. रीवा में ऐसे ही चार आरोपी एक फैक्ट्री के अंदर से पकड़े गए.
Rewa Today Desk : रीवा के चोरहटा थाने की पुलिस ने आनलाइन गेमिंग के माध्यम से पैसे की हार जीत का खेल खिलाने वाले चार आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है चारों में से तीन आरोपी सैकड़ो किलोमीटर दूर से कटनी से रीवा कर ऑनलाइन गेमिंग में जुआ खिला रहे थे. लंबे समय से पुलिस को रीवा के इंडस्ट्रियल एरिया में ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से जुआ खिलाने की सूचना मिल रही थी. आज पुख्ता सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने एक फैक्ट्री हरिओम इंडस्ट्री में मारा छापा, तो चारों युवक रंगे हाथों पकड़े गए. चारों युवक उद्योग विहार स्थित हरिओम इंन्डस्ट्रीज प्रांगण के एक कमरे में मौजूद और ऑनलाइन गेमिंग में मशगूल थे. जिन्हें पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपीगण के विरुद्ध अप.क्र. 14/2025 धारा 3/4 मध्य प्रदेश गैम्बलिंग एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
घटना का विवरण
मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए निरी. आशीष मिश्रा व्दारा हमराह स्टाफ एवं गवाहो की मदद से उद्योग विहार स्थित हरिओम इंन्डस्ट्रीज प्रांगण के एक कमरे में ऑनलाईन गेमिंग के माध्यम से पैसे की हार जीत का खेल, खेल रहे आरोपी सोनू उर्फ सुमित वाधवानी पिता श्री अशोक कुमार वाधवानी उम्र 29 वर्ष निवासी खैबर लाइन माधवनगर जिला कटनी (म.प्र.), आलोक बजाज उर्फ चिन्टू पिता श्री सुनील कुमार बजाज उम्र 19 वर्ष निवासी हस्पिटल लाइन माधवनगर जिला कटनी (म.प्र.) एवं साहिल मोटवानी पिता शोभराज मोटवानी उम्म्र 22 वर्ष निवासी खैबर लाइन माधवनगर जिला कटनी (म.प्र.) के कब्जे से एक नग लैपटप, एक नग टैबलेट, ग्यारह नग मोबाईल फोन, तीन नग नोट बुक, एक नग लैपटप चार्जर एवं पाँच नग मोबाईल चार्जर कीमती 1 लाख 15 हजार रूपये का जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध अप.क्र.14/2025 धारा 3/4 मध्य प्रदेश गैम्बलिंग एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया पूछताछ में आरोपियो ने पोरस उर्फ चिन्टू सचदेव को भी उक्त कृत्य में उनके साथ सामिल होना बताया है।नाम आरोपी 1. सोनू उर्फ सुमित वाधवानी पिता श्री अशोक कुमार वाधवानी उम्र 29 वर्ष निवासी खैबर लाइन माधवनगर जिला कटनी (म.प्र.)2. आलोक बजाज उर्फ चिन्टू पिता श्री सुनील कुमार बजाज उम्र 19 वर्ष निवासी हस्पिटल लाइन माधवनगर जिला कटनी (म.प्र.)3. साहिल मोटवानी पिता शोभराज मोटवानी उम्र 22 वर्ष निवासी खैबर लाइन माधवनगर जिला कटनी (म.प्र.)4. पोरस सचदेव उर्फ चिन्टू निवासी अज्ञात
यह हुआ है बरामद
पुलिस ने चारों आरोपियों के पास ऑनलाइन गेमिंग में इस्तेमाल करने वाले सामान बरामद किए हैं. जिसमें शामिल है एक नग लैपटप, एक नग टैबलेट, ग्यारह नग मोबाईल फोन, तीन नग नोट बुक, एक नग लैपन पाँच नग मोबाईल चार्जर जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 15 हजार रूपये के आसपास है.
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
निरी. आशीष मिश्रा थाना प्रभारी चोरहटा, उनि गौरव मिश्रा उनि मृगेन्द्र सिंह, उनि सउनि राजेश तिवारी, प्र.आर. 576 के.पी. सिंह, प्र.आर. के. के. नामदेव, आर. 1054 आशीष त्रिपाठी, आर. 900 मिश्रा. आर. 659 शिवमूर्ति मिश्रा, आर. 350 नीरज पाण्डेय, आर. शैलेन्द्र दीपांकर, आर. वरूण सिंह
Leave a comment