रायपुर कर्चुलियान पुलिस द्वारा NDPS मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
रीवा पुलिस के रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है रायपुर कर्चुलियान के अपराध क्रमांक 149/2023 धारा – 8, 21, 22 NDPS ACT, 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट में पिछले 2 माह से फरार आरोपी राजीव शुक्ला उर्फ रेणू पिता सुशील कुमार शुक्ला उम्र 38 वर्ष निवासी पटना शुक्लान टोला थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा को मुखबिर सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है तथा आरोपी राजीव शुक्ला उर्फ रेणू को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है। राजीव शुक्ला को पुलिस लगातार पिछले 2 माह से खोज रही थी लेकिन वह फरार था मुखबिर से जैसे ही आज इस बात की जानकारी मिली पुलिस की टीम ने दबिश दी और उस को गिरफ्तार करने में सफलता पाई इस कार्यवाही मेंमुख्य भूमिकाउप निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक तामेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक 544 राजीव द्विवेदी, आरक्षक 383 अनिल विश्वकर्मा, नायक 360 शिवपाल सिंह की रही
Leave a comment