वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद वेस्टइंडीज जाएगी भारतीय टीम
आईपीएल का खुमार अभी उतरा ही नहीं था भारतीय टीम लंदन रवाना हो गई भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से वर्ड टेस्ट क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेलना है इस मुकाबले का विजेता टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में उभर कर सामने आएगा तमाम क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस पर टिकी हुई है लेकिन इसके बाद भी क्रिकेट का रोमांच बरकरार रहेगा भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर होगी यहां पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट तीन वनडे और इतने ही 20 मुकाबले खेलेगी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई पारी का भी आगाज हो जाएगा भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया को हराना चाहती है उसके बाद वह वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज को भी पराजित करने के बारे में सोचेगी क्योंकि वहां खेले जाने वाले मुकाबले के अंक काउंट होंगे अगले साल एक बार फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज का दौरा इसलिए भी अहम है 20-20 और एकदिवसीय क्रिकेट के लिए भारती स्क्वायड को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय चयनकर्ताओं के पास एक मौका होगा उसके बाद एकदिवसीय और 20 ओवर के मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट दल का चयन किया जाएगा हालांकि आईपीएल का प्रदर्शन भी कुछ खिलाड़ियों का इतना शानदार रहा है कि उन्हें 20 ओवर के मुकाबले में होने वाले विश्व कप के लिए आसानी से चुना जा सकता है
लेकिन यह काम चयनकर्ताओं का है भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे से लौटेगी तो उसकी नजर होगी अपने नए खिलाड़ियों पर नई टीम बनाने की लिए कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय एकादश 3 मुकाबले खेलेगा 20 ओवर के आयरलैंड मे खेल समीक्षक यह मानकर चल रहे हैं आयरलैंड के दौरे के लिए भारतीय टीम में काफी बदलाव देखने में नजर आएंगे आयरलैंड के दौरे में प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा फिलहाल 5 दिन बाद शुरू होने वाले टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ मुकाबले के लिए भारतीय दल इंग्लैंड पहुंच चुका है इंग्लैंड के मौसम में अपने को अनुकूल बनाने के लिए भारतीय खिलाड़ी मैदान में पसीना भी बाहर हैं वहीं आस्ट्रेलिया भी कहीं से कमजोर नहीं है एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट की तकनीकी नजर आएगी ओवल के मैदान में नई गेंद को स्विंग देखने के लिए मिलेगा चौथे पांचवें दिन स्पिनर भी अपना इस मैदान में जोहर दिखा सकते हैं बल्लेबाजों को गेंद पर नजर बनाकर रखनी होगी ऐसा ना करने वाला बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन में नजर आएगा वैसे भी ओवल का मैदान शानदार है यहां पर बल्लेबाज गेंदबाज के लिए सब कुछ मौजूद है जो वह चाहता है भारतीय टीम काफी बैलेंस नजर आ रही है वही ऑस्ट्रेलिया भी पूरी तरीके से तैयार है भारतीय खिलाड़ी अभी आईपीएल खेल कर फ्री हुए हैं आईपीएल का नशा उनमें अभी भी बरकरार होगा वह उन्हें उतारना पड़ेगा
After the World Test Championship, the Indian team will go to West Indies
the IPL fever has not yet subsided, the Indian team has left for London. The eyes of all cricket lovers are fixed on this, but even after this, the thrill of cricket will remain. Indian team will be on West Indies tour from July 12 to August 13. Here Indian team will play two Tests, three ODIs against West Indies and The Test series against the West Indies will play the same number of 20 matches. The new innings of the World Test Championship will also begin. At present, the Indian team wants to defeat Australia in England, after that it will think of defeating the West Indies in the West Indies as well because there is a need to play there. The points of the matches will count once again for the next year’s World Test Championship, the West Indies tour is also important for the Indian team to finalize the Indian squad for 20-20 and ODI cricket, an opportunity for the Indian selectors After that the Indian cricket team will be selected for ODI and 20-over matches, although the performance of IPL has also been so good that some players can easily be selected for the World Cup in 20-over matches.
This is the work of the selectors. When the Indian team returns from the West Indies tour, they will focus on their new players. Some new players will be given a chance to make a new team. For the tour of Ireland, the Indian XI will play 3 matches. There will be a lot of changes in the Indian team for the tour of Ireland. Major players can be rested in the tour of Ireland. New players will get a chance. Indian players are sweating it out in the field to adapt themselves to the English weather, while Australia is also not weak from anywhere, once again the technicality of Test cricket will be seen to see the swing of the new ball in the Oval ground. The spinners will also be available on the fourth and fifth day, they can show their strength in this ground, the batsmen will have to keep an eye on the ball, the batsman who does not do this will soon be seen in the pavilion, anyway, the Oval ground is excellent, here everything is available for the batsman and the bowler. Whatever he wants, the Indian team is looking very balanced, Australia is also fully prepared, Indian players are free after playing IPL, the intoxication of IPL will still remain in them, they will have to get rid of it.
Leave a comment