शासकीय आवासीय खेलकूद विद्यालय में प्रवेश का अवसर
शासकीय आवासीय खेलकूद विद्यालय सीहोर में नए शिक्षण सत्र में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं में छात्राओं को प्रवेश का अवसर दिया जा रहा है। इसके लिए खिलाड़ी विद्यार्थियों को एजुकेशन पोर्टल डॉट एमपी जीओभी डॉट इन/स्पोर्ट्स पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन 5 जून को शाम 6 बजे तक दर्ज किया जा सकता है। इसकी चयन प्रक्रिया 15 से 17 जून तक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक एक में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय ने बताया कि कक्षा नौवीं तथा दसवीं के लिए न्यूनतम मापदण्ड सौ मीटर की दौड़ 15 सेकण्ड में, लंबी कूद 3.9 मीटर, शॉटपुट 6 मीटर, ऊँचीकूद 1.20 मीटर तथा आठ सौ मीटर की दौड़ तीन मिनट में पूरी करना निर्धारित किया गया है। कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए सौ मीटर की दौड़ 14 सेकण्ड में, लंबी कूद 4.20 मीटर, शॉटपुट 7 मीटर, ऊँचीकूद 1.30 मीटर तथा आठ सौ मीटर की दौड़ 2.50 मिनट में पूरी करना निर्धारित किया गया है। शारीरिक परीक्षण में सफल होने वाले विद्यार्थियों को मेरिट के अनुसार चयनित किया जाएगा। इसकी सूची राज्य स्तर पर तैयार की जाएगी। उन बच्चों के लिए बेहतर कदम है जो खेलों में रुचि रखते हैं लेकिन ना खेल पाते ना पढ़ पाते अब जब आवासीय खेलकूद विद्यालय में बच्चा रहेगा पड़ेगा तो खेल में भी अपना भविष्य बना सकता है पढ़ाई के साथ
Admission Opportunity in Government Residential Sports School
In the new academic session in the Government Residential Sports School, Sehore, girl students are being given the opportunity of admission in classes IX to XII. For this, sportsperson students will have to apply online at education portal dot mpgov.in/sports. The application can be filed till 6 pm on June 5. Its selection process will be organized from June 15 to 17 in Government Excellent Higher Secondary School Martand No. 1. In this regard, District Education Officer GP Upadhyay said that for classes IX and X, the minimum standard is to complete 100 meters race in 15 seconds, long jump 3.9 meters, shotput 6 meters, high jump 1.20 meters and 800 meters race in three minutes. were determined. For classes XI and XII, it has been prescribed to complete 100 meters race in 14 seconds, long jump 4.20 meters, shot put 7 meters, high jump 1.30 meters and 800 meters race in 2.50 minutes. Students who are successful in physical test will be selected according to merit. Its list will be prepared at the state level. It is a better step for those children who are interested in sports but are unable to play or study, now when the child will have to stay in a residential sports school, he can make his future in sports as well as with studies.
Leave a comment