प्रधानमंत्री आज शहडोल जा रहे थे प्रधानमंत्री की सभा में भाग लेने के लिए कई इलाके से बसों को रवाना किया गया था सारी बसें तो सुरक्षित रूप से पहुंच गई लेकिन डिंडोरी से शहडोल जा रही बस बीच रास्ते में अनूपपुर के पास बस पलट गई है। इस हादसे में लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा दीया गया है। बस क्रमांक एमपी 28 पी 0212 डिंडौरी जिले के धनुआसागर से शहडोल जा रही थी, अनूपपुर जिले के आमदारी घाट के मोड़ पर अनियंत्रित होकर बस पलट गई। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा के अनुसार बस में सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे। फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया गया है बेहतर बात यह रही बस सीधे घाटी में सड़क के किनारे पलटी इसलिए कोई भी गंभीर दुर्घटना नहीं हुई अगर बस नीचे चली जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था
Bus going to Shahdol for Prime Minister’s program overturned, 24 people injured
The bus going to Shahdol overturned midway near Anuppur. About two dozen people have been injured in this accident. All the injured have been admitted to the health center. Bus number MP 28 P 0212 was going from Dhanuasagar in Dindori district to Shahdol, the bus overturned at the turn of Malai Ghat in Anuppur district. There were about 30 passengers in the bus. According to Dindori Collector Vikas Mishra, all the people aboard the bus were going to Shahdol to attend Prime Minister Narendra Modi’s programme. At present, all the injured have been sent to the primary health center for treatment. The better thing is that the bus overturned directly on the side of the road in the valley, so no serious accident happened. If the bus had gone down, a big accident could have happened.
Leave a comment