इंदौर नगर निगम कमिश्नर ने मीटिंग में मौजूद पार्षद पति को बाहर का रास्ता दिखाया कमिश्नर के तेवर काफी कड़े दिखाई दिए कहा- पत्नी की जगह आप साइन करोगे क्या ? प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस तरीके के हालात अक्सर देखने में नजर आते हैं इलाके के दबंग दमदार रसूखदार अपनी पत्नी को चुनाव लड़ाने के बाद सारी कार्यवाही खुद करते हैं
कुछ जगह तो देखने में आया दस्तखत भी बना दिया करते थे क्या रीवा में भी ऐसा हो सकता है इंदौर नगर निगम कमिश्नर के बाद यह सवाल तैरने लगा है यहां भी कई बार देखा गया है पार्षद पति किसी न किसी वक्त में मीटिंग अटेंड करते नजर आए हैं या उसकी कोशिश की है आमतौर पर देखा जाता है महिलाओं के चुने जाने के बाद भी उनके पति उनकी जगह बैठकों और कार्यक्रमों में चले जाते हैं। कई तो पूरा काम ही करते हैं। यहां तक कि साइन भी कर देते हैं। पत्नी नाम के लिए जनप्रतिनिधि रहती हैं। लेकिन इंदौर नगर निगम में पत्नी की जगह बैठक पहुंचे पति को गजब बेइज्जती का सामना करना पड़ा।दरअसल, इंदौर नगर निगम कार्यालय की एक बैठक का वीडियो सामने आया है। जिसमें निगम आयुक्त हर्षिका सिंह सख्त तेवर में दिखाई दीं और उन्होंने महिला पार्षद की जगह बैठक में पहुंचे पति को जमकर ना केवल फटकार लगाई, बल्कि मीटिंग से भी बाहर कर दिया। बीते दिनों कमिश्नर ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 में विकास कामों पर चर्चा के लिए पार्षदों को बुलवाया था। लेकिन एक महिला पार्षद ना पहुंचकर पति पहुंच गया था, जिसको देखकर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह का पारा हाई हो गया।इंदौर निगम कमिश्नर ने पार्षद पति को फटकार लगाते हुए कहा कि पार्षद की जगह आप ही फाइल पर साइन करोगे क्या?निगमायुक्त ने कड़े शब्दों में कहा कि बाकी सारी चीजें बर्दाश्त कर सकती हूं, लेकिन ये नहीं करूंगी। या तो आप उन्हें बुलाए नहीं तो आप जा सकते हैं। बाकी सारी महिला पार्षद मिलती और अपनी बात रखती हैं तो आप क्यों इंटर फेयर करते हैं। अगर नगर निगम कमिश्नर इंदौर की तरह पूरे प्रदेश में नगर निगम कमिश्नर और नगर पालिका के जिम्मेदारों ने इस तरीके के सख्त रवैया को अपनाया तो कई लोग नगर पालिका और नगर निगम की बिल्डिंग के आसपास भी नजर नहीं आएंगे
Councilors should be careful Indore commissioner pulled out councilor’s husband This may happen in Rewa also
Indore Municipal Corporation commissioner showed the way out to the councilor’s husband present in the meeting The commissioner’s attitude was very strict and said – will you sign in place of wife ? This type of situation is often seen in other districts of the state as well.
Powerful influential people of the area do all the work themselves after contesting their wife. It may be that this question has started floating after Indore Municipal Corporation Commissioner, it has been seen many times here too, the councilor’s husband has been seen attending the meeting at some point or the other, or has tried it, it is usually seen after the women are elected. Even their husbands go to meetings and events in their place. Some do all the work. Even sign it. The people’s representative remains for the wife’s name. But in Indore Municipal Corporation, the husband who reached the meeting instead of his wife had to face great insult. In fact, a video of a meeting of the Indore Municipal Corporation office has come to the fore. In which Corporation Commissioner Harshika Singh appeared in a strict attitude and she not only reprimanded the husband who came to the meeting instead of the female councilor, but also threw him out of the meeting. In the past, the commissioner had called the councilors to discuss the development works in Vidhansabha constituency number-2. But a woman corporator had reached her husband without reaching, seeing which corporation commissioner Harshika Singh’s temperature rose high.Indore corporation commissioner reprimanded the corporator’s husband and said that will you sign the file instead of the corporator? I said that I can tolerate everything else, but I will not do this. Either you invite them or you can go. All other women councilors meet and keep their point, so why do you interfere. If the municipal commissioner and municipal officials in the entire state adopt this strict approach like the municipal commissioner, Indore, then many people will not be seen around the municipal and municipal buildings.
Leave a comment