कांग्रेश कर्नाटका में क्या जीती ममता बनर्जी के सुर बदल गए
पूरे देश में इन दिनों कर्नाटका की ही चर्चा है कर्नाटक में चुनाव के अंतिम लम्हों में जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह भाजपा अध्यक्ष नड्डा सहित कई स्टार प्रचारक को मैदान में उतारा लगातार यह टीम रोड शो जन सभा के माध्यम से घर घर जाकर प्रचार करती नजर आई प्रधानमंत्री ने तो यह तक कह डाला पहले बजरंगबली का नारा लगाइए बाद में वोट डालिए उसके बावजूद भी भारतीय जनता पार्टी 65 सीटों पर सिमट कर रह गई कर्नाटका में कांग्रेश भारी बहुमत से जीत गई कांग्रेश की इस जीत पर क्षेत्रीय दलों के अलग-अलग बयान आने शुरू हो गए हैं हम बात करेंगे आज पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की ममता किसी जमाने में कांग्रेस के साथ थे कांग्रेश से बाहर निकले अपनी पार्टी बना ली अब वह कह रही है वह कांग्रेस को समर्थन दे दे सकती है लेकिन इसके लिए एक शर्त है कांग्रेश को भी दूसरे दलों को मान्यता देनी होगी किसी जमाने में कांग्रेश छोड़ने के बाद लगातार कांग्रेश के विरोध में रहने वाली ममता कहती हैं जहां कांग्रेस मजबूत होगी वहां उसे समर्थन दिया जाएगा हालांकि बयान बहुत छोटा है लेकिन इसके बड़े मायने निकाले जा सकते हैं 24 के चुनाव में तमाम विपक्ष एक होता नजर आएगा ममता अगर अपने इस बयान में पूरी तरीके से कायम रही तो कायम रही तो पूर्व में भी भाजपा की राह काफी कठिन हो सकती है
अगर ऐसा हुआ तो 24 में भारतीय जनता पार्टी के लिए 272 का आंकड़ा दूर की कौड़ी भी साबित हो सकता है कर्नाटक चुनाव के पहले ममता बनर्जी ने साफ तौर से कहा था 24 मेवा अकेले ही लड़ेगी उनका किसी से समझौता नहीं होगा अब अगर ममता ने कांग्रेस को साध लिया तो पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी बेहद कमजोर हो जाएगी उसका असर लोकसभा में उसकी सीटों पर भी पड़ेगा लेकिन कितना यह भी एक सवाल रहेगा फिलहाल सभी क्षेत्रीय दल जो अपने अपने इलाके में मजबूत हैं वह कांग्रेस के बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं उन्हें क्या करना चाहिए क्योंकि उनके इलाके के लोगों ने भाजपा को हटाने का मन बनाया तो केंद्र में उनकी क्षेत्रीय पार्टी नहीं बल्कि कांग्रेश ही विकल्प के तौर पर नजर आएगी ऐसे में क्षेत्रीय पार्टियां कमजोर भी होंगी अभी से ही सभी राजनीतिक दलों ने 24 की तैयारी प्रारंभ कर दी है
Did the Congress win in Karnataka? Mamata Banerjee’s tone has changed
Karnataka is the talk of the town these days. The manner in which the Bharatiya Janata Party, including its star campaigner Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, BJP President Nadda, has won the elections in Karnataka. The team fielded a star campaigner, went door-to-door campaigning through road shows and public meetings. The Prime Minister even said that first raise the slogan of Bajrangbali, then cast your vote, even after that the Bharatiya Janata Party was reduced to 65 seats. In Karnataka, the Congress won with a huge majority. On this victory of Congress, different statements of regional parties have started coming. She has come out and formed her own party, now she is saying that she can support Congress, but there is a condition for this, Congress will also have to give recognition to other parties. Where the Congress will be strong
it will be supported, although the statement is very small, but its meaning can be extracted, in the elections of 24, all the opposition will be seen united. Even BJP’s path can be very difficult, if this happens then the figure of 272 for Bharatiya Janata Party in 24 can also prove to be far fetched. There will be no compromise with the Congress, if Mamta joins the Congress, then the Bharatiya Janata Party will become very weak in West Bengal, it will affect its seats in the Lok Sabha as well, but how much will remain a question, at the moment all the regional parties which are strong in their respective areas He is thinking seriously about Congress, what should he do because the people of his area have made up their mind to remove BJP, then not their regional party, but Congress will be seen as an alternative in the center, in such a situation, regional parties will also be weak. Since then all political parties have started preparations for 24
Leave a comment