रीवा शहर में कथक नृत्य को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शुरू किए गये गूंज महोत्सव में इस वर्ष प्रस्तुति देने प्रख्यात कथक नृत्यांगना मालती श्याम रीवा पहुँच गई है रीवा पहुंचने में आयोजक मण्डल की सदस्यों ने उनका आत्मिक स्वागत किया कत्थक की दुनिया का आज का बड़ा नाम मालती श्याम पद्मविभूषित बिरजू महाराज की शिष्या हैं जिनकी पहचान देश के साथ विदेश में भी है भारतीय परंपराओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य .गूंज महोत्सव का आयोजन 16 जून को कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में किया जा रहा है जिसमें राजेंद्र शुक्ल विधायक रीवा बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहेंगे कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है आधा सैकड़ा प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं जिन्हें विगत दस दिनों से बादल बैरिहा द्वारा कथक का प्रशिक्षण दिया जा रहा था कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न समाजसेवी दलों के सहयोग से किया जा रहा है . बिरजू महाराज ने कत्थक को एक नई ऊंचाइयां दी पूरे देश विदेश में पहचान कराई विलुप्त हो रहे कत्थक को जिंदा करने में जिन का सबसे अमूल्य योगदान है उनका नाम था बिरजू महाराज ऐसे बिरजू महाराज के शिष्य का रीवा में स्टेज परफॉर्मेंस स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित तो करेगा कत्थक की और उनको खींचने का भी काम करेगा सबको इंतजार रहेगा 16 जून का

Famous Kathak dancer Malti Shyam reached Rewa to perform in Krishna Raj Kapoor
Eminent Kathak dancer Malti Shyam has reached Rewa to perform in Goonj Mahotsav, which was started with the aim of promoting Kathak dance in Rewa city. Malti Shyam is a disciple of Padma Vibhushit Birju Maharaj, whose identity is recognized in the country as well as abroad, with the aim of encouraging Indian traditions. The Goonj Festival is being organized on June 16 at Krishna Raj Kapoor Auditorium, in which Rajendra Shukla MLA Rewa will be present as the chief guest. All the preparations have been completed, half a hundred participants are taking part in it, who were being trained in Kathak by Badal Bairiha for the last ten days. The program is being organized with the help of various social organizations. Birju Maharaj gave a new height to Kathak, recognized him all over the country and abroad, whose name is the most invaluable contribution in making alive the extinct Kathak, his name was Birju Maharaj, the stage performance of such a disciple of Birju Maharaj in Rewa will encourage local talents. Kathak will also work to pull them, everyone will be waiting for June 16
Leave a comment