मध्य प्रदेश भाजपा को जातियों का सहारा चुनाव में क्या असर डालेगा
Rewa Today Desk : मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों जातियों का खेल खुलकर खेला जा रहा है सरकार के कामकाज पर आप नजर डालिए पिछले 2 महीने में भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार जातियों को लेकर बोर्ड बनाने में मशगूल नजर आ रही है शायद चुनावी बेला देखकर ऐसा किया जा रहा है क्योंकि इधर बोर्ड बना उधर चुनाव हुआ काम कुछ हो नहीं पाएगा इस मामले में कांग्रेसी कहते हैं अभी तक इनकी याद नहीं थी चुनाव आया तो तमाम लोग याद आए आइए नजर डालते है सरकार की घोषणाओ पर इस दौरान कौन-कौन से बोर्ड किस किस जाति को साधने के लिए बनाए जाने की घोषणा की गई 15 मार्च को विश्वकर्मा बोर्ड का गठन किया गया 2 अप्रैल को आसन कला रजक कल्याण व तेल धानी बोर्ड का गठन होगा कहा गया 16 अप्रैल को सभी पिछड़ी उप जातियों के अलग-अलग बोर्ड बनेंगे यह बात भी निकल कर सामने आई एक हफ्ते बाद 23 अप्रैल को प्रदेश में पाल गडरिया धनगर कल्याण बोर्ड का गठन किया जाएगा यह बात निकलकर आई 23 ही अप्रैल को ब्राह्मण कल्याण बोर्ड की स्थापना होगी कहा गया 14 मई को वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड बनाने की बात कही गई 15 मई को प्रदेश में बनेगा कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड यही नहीं इसके अध्यक्ष को मंत्री का दर्जा भी दिया जाएगा यह बात भी कही गई 22 मई को महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड के गठन की बात कही गई साथ ही महाराणा प्रताप लोक का निर्माण भी करने की बात कही गई जिस तरीके से पिछले 2 महीने से जितनी भी जातियां हैं समाज के अलग-अलग हिस्सों में जिसने भी मांग की सबके बोर्ड बनाने की बात स्वीकार कर ली सरकार ने बड़ा सवाल यही है आखिर बोर्ड बनेगा कब काम कब करेगा कांग्रेश की बात की जाए तो कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी 17 अप्रैल को घोषणा की कांग्रेस की सरकार बनने पर सेन आयोग बनाया जाएगा इसके अलावा कांग्रेश भी समय-समय पर अलग-अलग जातियों के प्रकोष्ठ बनाने की बात कह रही है चुनाव की बेला नजदीक है क्या यह माना जाए यह सब चुनावी स्टंट है जिस तरीके से बोर्ड आयोग के गठन की बात कही गई बोर्ड आयोग मान लीजिए बन ही गया तो बड़ा सवाल यही है काम कब करेगा महीने बाद प्रदेश में चुनाव होना है कशमकश भरा मुकाबला नजर आ रहा है भारतीय जनता पार्टी पिछली बार से कमजोर नजर आ रही है वही कांग्रेश कुछ ज्यादा मजबूत नजर आ रही है पिछली बार भी भारतीय जनता पार्टी को मध्य प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखा दिया था मध्य प्रदेश की जनता ने क्या उसी जनता को अलग-अलग तरीके से साधने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन हमें नहीं भूलना चाहिए भारतीय जनता पार्टी के पास नरेंद्र मोदी जैसा चेहरा अमित शाह जैसा रणनीति का बाजी कब पलट दे कोई नहीं जानता
How caste support will affect Madhya Pradesh BJP in elections?
These days caste game is being played openly in Madhya Pradesh politics. You look at the functioning of the government in the last 2 months. It is looking busy, maybe it is being done seeing the election time, because here the board is formed, there the election is done, nothing will be done, in this case Congressmen say that till now they were not remembered, then all the people remembered when the election came, let’s see the government. On the announcements made during this period, which boards would be set up to help which caste, Vishwakarma Board was formed on 15th March, Asan Kala Rajak Kalyan and Tel Dhani Board would be formed on 2nd April, it was said on 16th April. Separate boards will be formed for all the backward sub-castes, it also came to the fore. A week later, on April 23, Pal Gadariya Dhangar Welfare Board will be formed in the state. On May 14, it was said that the Veer Tejaji Welfare Board would be formed. On May 15, the Kushwaha Social Welfare Board would be formed in the state. Not only this, its chairman would also be given the status of a minister. It was also said that construction of Maharana Pratap Lok was also said, in the manner in which for the last 2 months all the castes in different parts of the society, whosoever demanded, the government has accepted the matter of making board, the big question is this. After all, when will the board be formed, when will it work? If we talk about the Congress, former Congress Chief Minister Kamal Nath also announced on April 17 that a Sen commission will be formed after the formation of the Congress government. She is saying that the election time is near, is it to be believed that this is all an election stunt, the way the board commission has been talked about, suppose that the board commission has already been formed, then the big question is, when will it work after months of elections in the state There is going to be an indecisive contest, the Bharatiya Janata Party is looking weaker than last time, the same Congress is looking a bit stronger. Are efforts being made to help the same public in different ways, but we should not forget that Bharatiya Janata Party has a face like Narendra Modi, no one knows when Amit Shah will reverse the strategy.
Leave a comment