रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत बैकुंठपुर के झरिया गांव से पिछले दिनों अज्ञात चोरों ने जेसीबी जैसी मशीन को चुरा लिया था अज्ञात चोरो द्वारा रात के अंधेरे में एक जेसीबी मशीन ही पार कर दी गई थी इस बात की जानकारी बैकुंठपुर थाना पुलिस को वाहन मालिक के द्वारा दी गई , बैकुंठपुर थाने की पुलिस में जेसीबी चोरी की घटना को गंभीरता से लिया और जेसीबी मशीन की जांच में जुट गई बैकुन्ठपुर थाना प्रभारी स्वेता मौर्य ने चोरी गई जेसीबी मशीन को बरामद कर लिया है, जी हां बैकुन्ठपुर क्षेत्र के झिरिया गांव से चोरी गई जेसीबी मशीन को पुलिस ने किया बरामद,मौर्य जो मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरी गई जेसीबी मशीन को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है,
पुलिस ने बताया कि झिरिया गांव मे विगत शनिवार को देर रात्रि अज्ञात चोरो द्वारा जेसीबी को चुरा लिया गया था लेकिन उन्हें नहीं मालूम था जेसीबी में जीपीएस लगा हुआ है हम आपको बता दें जीपीएस अगर वाहन में लगा है तो वह लोकेशन बताता है वाहन इस समय कहां पर मौजूद है वाहन मालिक ने पुलिस को बताया कि मशीन मे GPS लगा हुआ है, और उसकी लोकेशन बेला के आसपास बताई जा रही है, बस फिर क्या था पुलिस ने बिना वक्त गवाएं जेबीसी वाहन मालिक के साथ पुलिस टीम उक्त लोकेशन पर पहुंची,और देखा कि चोरी कि गई मशीन एक सूनसान जगह पर खडी है, वहा से पुलिस ने jcb मशीन को बरामद कर लिया है, और उसे थाने ले आई, फिलहाल पुलिस मामले कि जांच और चोरो की जानकारी करने मे जुट गई है देर पुलिस को उम्मीद है जल्दी जेसीबी चोरों को वह पकड़ लेगी चोरों की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी चोरों ने चुराया एक जेसीबी मशीन जिसको कहीं पर भी छुपाया नहीं जा सकता और लेकर पहुंच गए चोरी करने वाली जगह से लगभग 35 से 40 किलोमीटर दूर रीवा सतना हाईवे में बेला के पास वह तो बेहतर रहा जेसीबी में जीपीएस लगा हुआ था जिसकी मदद से जेसीबी की लोकेशन ट्रेस करके पुलिस आराम से जेसीबी तक पहुंच गई और उसे बरामद करने में कामयाब रही
JCB machine stolen from Jhiriya of Baikunthpur recovered by police
This information was given to the Baikunthpur police station by the owner of the vehicle, Baikunthpur police station took the incident of JCB theft seriously and started investigating the JCB machine. Baikunthpur police station in-charge Sweta Maurya recovered the stolen JCB machine. Yes, police have recovered the stolen JCB machine from Jhiriya village of Baikunthpur area, taking the matter seriously,
Maurya has recovered the stolen JCB machine within 24 hours, police told that Jhiriya village Last Saturday late night JCB was stolen by unknown thieves but they did not know that GPS is installed in JCB, let us tell you that if GPS is installed in the vehicle, then it tells the location where the vehicle is present. Told the police that the machine is fitted with GPS, and its location is being told around Bela, what was it then that the police team along with the JBC vehicle owner reached the said location without losing any time, and saw that the theft was done. The machine is standing at a deserted place, the police have recovered the jcb machine from there, and brought it to the police station, at the moment the police is busy investigating the case and getting information about the thieves, the police hope that they will catch the JCB thieves soon. Thieves will have to appreciate the courage of the thieves. Thieves stole a JCB machine which cannot be hidden anywhere and reached about 35 to 40 km from the place of theft near Bela on Rewa Satna Highway. I was fitted with a GPS, with the help of which, by tracing the location of the JCB, the police reached the JCB comfortably and managed to recover it.
Leave a comment