कोहली के शतक से आरसीबी के कदम प्लेऑफ की ओर
बढ़े महत्वपूर्ण मुकाबले में कोहली का बल्ला चला आरसीबी के मुंबई के बराबर 14 अंक हुए हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए पहले ही ओवर से कोहली और डुप्लेसी ने मैच को 4 गेंद पहले ही खत्म कर दिया आरसीबी ने हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 186 रन बनाए जवाब में आरसीबी ने इस स्कोर को केवल 2 विकेट खोकर ही बना लिया आरसीबी की ओर से कोहली ने 63 गेंद में शतक बनाया डु प्लेसिस ने 43 गेंद में 71 रनों की पारी खेली हैदराबाद की ओर से भी आज एक शतक देखने में नजर आया कार्लसन ने शतकीय पारी खेली लेकिन उनका शतक हैदराबाद को नहीं बचा सका यह अलग बात है हैदराबाद दिया मुकाबला जीतकर भी प्ले आप की दौड़ में नहीं पहुंच सकती थी यह बात जरूर थी वह आरसीबी का खेल बिगाड़ सकती थी अगर मैच जीत जाती तो अब प्लेऑफ की दौड़ के लिए एक बार फिर से अंक तालिका में बदलाव नजर आया है मुंबई पांचवें नंबर पर खिसक गई है चौथे नंबर पर पहुंच गई है आरसीबी चेन्नई लखनऊ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं इनको अभी 1-1 मुकाबला और खेलना है अगर दोनों टीमें अपने अंतिम मुकाबले हार जाती हैं तो तालिका और भी दिलचस्प हो जाएगी मुंबई आरसीबी अपने अंतिम मुकाबले जीतकर 16 अंकों तक पहुंच जाएंगे फिलहाल आईपीएल का यह सीजन बेहद रोमांचकारी होता चला जा रहा है अब अंक तालिका के निर्धारण के लिए केवल 6 मैच बचे हैं और अभी तक अंतिम चार का फैसला नहीं हो सका है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है मुकाबला कितना कड़ा है पिछले दिन दिल्ली ने पंजाब का खेल बिगाड़ दिया लेकिन आज हैदराबाद आरसीबी के मुकाबले बौनी ही साबित हुई आरसीबी ने मुकाबला आसानी से जीत लिया आरसीबी जानती थी आज का मैच उसके लिए कितना अहम है कितना जरूरी है जीतना कोहली और डुप्लेसी ने 108 गेंद पर पहले विकेट के लिए 172 रन की पार्टनरशिप करके अपनी टीम की जीत की आधारशिला रखी विराट ने इस सीजन की अपनी पहली सेंचुरी और आईपीएल की छठी सेंचुरी लगाई फिलहाल यह मुकाबला जीतने के बाद आरसीबी पॉइंट टेबल पर चौथे नंबर पर है उसने मुंबई को पांचवें नंबर पर धकेल दिया है
Kohli’s century leads RCB to play-offs
Kohli bats in crucial match RCB equals Mumbai with 14 points Hyderabad scored 186 runs in the first play, in reply RCB made this score by losing only 2 wickets Kohli scored a century in 63 balls for RCB Du Plessis scored an innings of 71 runs in 43 balls Hyderabad also today A century was seen to be seen, Carlsen played a century innings but his century could not save Hyderabad, this is a different matter, Hyderabad diya could not reach the race even after winning the match, it was a fact that she could spoil the game of RCB, if the match Would have won then now once again there has been a change in the points table for the playoff race, Mumbai has slipped to number five, RCB has reached number four, Chennai, Lucknow are at number two and three, they still have 1-1 matches and more to play. If both the teams lose their last matches then the table will become even more interesting Mumbai RCB will win their last match and reach 16 points At the moment this season of IPL is getting very exciting Now only 6 matches to decide the points table The final four are yet to be decided, it can be gauged from this how tough the competition is. Last day, Delhi spoiled Punjab’s game, but today Hyderabad proved to be dwarf compared to RCB, RCB won the match easily. Knew how important today’s match was for him and how important it was to win. Kohli and Duplessis put on a 172-run partnership for the first wicket off 108 balls to lay the foundation for their team’s victory. Virat scored his first century of the season and sixth in the IPL. At present, after winning this match, RCB is at number four on the point table, it has pushed Mumbai to number five.
Leave a comment