एनडीटीवी 9 नए चैनल चालू करेगा तैयारी हुई तेज जानिए कौन से होंगे 9 नए चैनल
नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (New Delhi Television Ltd.) यानी कि ‘एनडीटीवी’ देश की विभिन्न भारतीय भाषाओं में 9 न्यूज चैनल शुरू करेगा। न्यूज़ की दुनिया में यह एक बड़ा फैसला साबित होगा इसके बारे में 17 मई को हुई बोर्ड मीटिंग फैसला ले लिया गया है। वोट के फैसले के बाद अब आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है बोर्ड की बैठक में इसके लिए सूचना-प्रसारण मंत्रालय की अनुमति लेने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
अब सारी तैयारी करने के बाद मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद चैनलों के लॉन्च करने की तारीख की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी जाएगी। NDTV का यह एक बड़ा फैसला साबित होने जा रहा है कई भाषाओं में चैनल चालू होने के बाद इस फील्ड में और कंपटीशन नजर आएगा नए लोगों को मौका मिलेगा हम आपकोबता दें कि AMG मीडिया नेटवर्क्स ने एक सब्सिडियरी के जरिए 30 दिसंबर 2022 को राधिका रॉय और प्रणय रॉय से NDTV में 27.26% हिस्सा खरीदा था, जिसके बाद AMG मीडिया की NDTV में कुल हिस्सेदारी 64.71% हो गई है।NDTV ने इसी महीने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि कंपनी का नया मैनेजमेंट अब कंटेंट और मार्केटिंग-डिस्ट्रिब्यूशन में निवेश करने की योजना बना रहा है, जिससे लॉन्ग टर्म ग्रोथ हासिल की जा सके और सभी सेगमेंट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई जा सके। इसका अर्थ है जल्द ही एनडीटीवी एक नए रंग नए रूप में दर्शकों के सामने होगा
NDTV will start 9 new channels, preparations are in full swing, know which will be the 9 new channels
New Delhi Television Ltd. ie ‘NDTV’ will start 9 news channels in different Indian languages of the country. This will prove to be a big decision in the world of news, the decision has been taken in the board meeting held on 17th May. After the decision of the vote, further action has now been expedited. In the board meeting, the board has approved the proposal to seek the permission of the Ministry of Information and Broadcasting.Now after all the preparations
The date of launch of the channels will be intimated to the Stock Exchange after approval from the Ministry. This is going to prove to be a big decision of NDTV, after the launch of the channel in many languages, more competition will be seen in this field, new people will get a chance. Let us tell you that AMG Media Networks through a subsidiary, Radhika Roy and After buying 27.26% stake in NDTV from Prannoy Roy, AMG Media’s total stake in NDTV has gone up to 64.71%. NDTV told in an exchange filing earlier this month that the company’s new management is now looking to invest in content and marketing-distribution. is planning to achieve long term growth and establish a strong presence across all segments. This means that soon NDTV will be in front of the audience in a new color.
Leave a comment