बड़े जानवर बकरे कुत्ता बिल्ली के उपचार के लिए रेट निर्धारित घर पर होगा इलाज जानिए कैसे
Rewa Today Desk : पशु चिकित्सा इकाई के संचालन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त पशुपालक 1962 नंबर डायल कर बुला सकते हैं चिकित्सा वाहन प्रदेश सरकार ने पालतू पशुओं के बीमार होने पर तुरंत उपचार की सुविधा प्रारंभ की है। पशुपालक अपने पशुओं के बीमार होने पर 1962 नंबर डायल कर चलित पशु चिकित्सा इकाई के वाहन को बुला सकते हैं। वे पशुओं के बीमार होने के समय आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप संचालक राजेश मिश्रा ने बताया कि समस्त 9 विकासखण्डों में चिकित्सा अधिकारियो को विकासखण्ड नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने बताया कि रीवा विकासखण्ड के लिए डॉ. अरूणेंन्द्र शुक्ला एवं डॉ. वाय पी. सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। पशु चिकित्सा इकाई वाहन में डॉ. प्रतीक कुमार मिश्रा सहायक पशु चिकित्सा निहारिका सिंह की डियूटी लगायी गयी है। डॉ. वाय पी. सिंह की टीम के साथ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. संजय सिंह चौहान एवं वाहन चालक राजकुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड गंगेव में डॉ. पुष्पराज सिंह नोडल अधिकारी होंगे। टीम में राजदीप सिंह एवं रत्नेश प्रसाद द्विवेदी की डियूटी लगायी गयी है। रायपुर कर्चुलियान में डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सिरमौर में डॉ. अनिल प्रताप सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार मिश्रा, अर्पिता सोनकर तथा संतोष कुमार साकेत की डियूटी लगायी गयी है। विकासखण्ड नईगढ़ी में डॉ.जेपी त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ डॉ. उमेश कुमार गौतम एवं दीपक कुमार गौतम की डियूटी लगायी गयी है। विकासखण्ड मऊगंज में डॉ. जेएल साकेत नोडल अधिकारी होंगे। उनके साथ डॉ. संजय सिंह, नेहा सिंह एवं शुभम सिंह गहरवार की डियूटी लगायी गयी है। हनुमना में डॉ. केके गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त तकया है। उनके साथ अतुल पटेल एवं जयदीप कुमार सिंह की डियूटी लगायी गयी है। विकासाण्ड जवा में डॉ. आरपी गौतम नोडल अधिकारी होंगे इनके साथ रूपाली सिंह एवं प्रमोद कुमार वर्मा की डियूटी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड त्योंथर में डॉ. पीके मिश्रा नोडल अधिकारी होंगे। इनके साथ डॉ. लाखनलाल पाण्डेय, शशांक शुक्ला एवं शिवकुमार चतुर्वेदी की डियूटी लगायी गयी है।
उप संचालक ने बताया कि प्रत्येक चिकित्सा वाहन को एक दिन का अवकाश दिया जायेगा। रीवा शहरी क्षेत्र में सोमवार को तथा ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को रायपुर कर्चुलियान में बुधवार को, सिरमौर में गुरूवार को, गंगेव में शुक्रवार को हनुमना शहरी में शनिवार को एवं ग्रामीण में सोमवार को, मऊगंज में मंगलवार को, नईगढ़ी में बुधवार को जवा में जवा में गुरूवार को एवं त्योंथर में शुक्रवार को चिकित्सा वाहन को अवकाश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा वाहन द्वारा पशुपालकों से पशुओं का उपचार करने के लिए शुल्क लिया जायेगा। इसमें बड़े पशुओं का 150 रूपये, 10 बकरियों का 150 रूपये तथा एक कुत्ता- बिल्ली के उपचार के लिए 150 रूपये चिकित्सा शुल्क लिया जायेगा।
Rate fixed for the treatment of big animals, goats, dogs, cats, treatment will be done at home, know how
Nodal officer appointed for operation of veterinary unit Animal parents can call medical vehicles by dialing 1962. The state government has started the facility of immediate treatment for sick pets. Animal parents can call the vehicle of the mobile veterinary unit by dialing 1962 in case of illness of their animals. They can get the benefit of medical facility in case of emergency when animals fall ill. Deputy Director of Animal Husbandry and Dairying Department, Rajesh Mishra said that medical officers have been appointed development block nodal officers in all 9 development blocks. He informed that Dr. Arunendra Shukla and Dr. YP Singh have been appointed as nodal officers for Rewa development block. The duty of Dr. Prateek Kumar Mishra, assistant veterinary Niharika Singh has been put in the veterinary unit vehicle. Veterinary Officer Dr. Dhirendra Singh, Dr. Sanjay Singh Chauhan and driver Rajkumar Singh have been appointed along with the team of Dr. YP Singh. Dr. Pushparaj Singh will be the nodal officer in development block Gangev. The duty of Rajdeep Singh and Ratnesh Prasad Dwivedi has been put in the team. Dr. Pushpendra Singh has been appointed as the nodal officer in Raipur Karchulian. Dr. Anil Pratap Singh has been appointed as the nodal officer in Sirmaur. Veterinary Officers Dr. Vijay Kumar Mishra, Arpita Sonkar and Santosh Kumar Saket have been put on duty. Dr.JP Tripathi has been made the nodal officer in development block Naigarhi. Along with this, the duty of Dr. Umesh Kumar Gautam and Deepak Kumar Gautam has been imposed. Dr. JL Saket will be the nodal officer in development block Mauganj. The duties of Dr. Sanjay Singh, Neha Singh and Shubham Singh Gaharwar have been assigned with them. Dr. KK Gupta has been appointed as the nodal officer in Hanumana. The duties of Atul Patel and Jaideep Kumar Singh have been assigned with them. Dr. RP Gautam will be the nodal officer in Vikasand Jawa, along with him the duties of Rupali Singh and Pramod Kumar Verma have been assigned. He informed that Dr. PK Mishra will be the nodal officer in Teonthar development block. Along with them, the duties of Dr. Lakhanlal Pandey, Shashank Shukla and Shivkumar Chaturvedi have been assigned.
The Deputy Director told that every medical vehicle will be given one day off. In Rewa urban area on Monday and in rural area on Tuesday in Raipur Karchuliyan on Wednesday, in Sirmour on Thursday, in Gangev on Friday Hanumana in urban area and on Monday in rural area, in Mauganj on Tuesday, Jawa in Naigarhi on Wednesday Holiday will be given to medical vehicles on Thursdays in Tyonthar and on Fridays. He told that a fee will be charged from the cattle rearers for the treatment of animals by the medical vehicle. In this, a medical fee of Rs 150 for large animals, Rs 150 for 10 goats and Rs 150 for the treatment of a dog-cat will be charged.
Leave a comment