रीवा में आज सुबह लगभग 5 5:30 बजे सुबह रीवा बाईपास के जोगन हाई टोल प्लाजा के पास अज्ञात हमलावरों ने ट्रक ड्राइवर के साथ उस समय लूट कर दी जब ट्रक ड्राइवर ट्रक के पिछले हिस्से से जैक निकालकर रख रहा था
![](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/07/hospital-1024x633.jpg)
अज्ञात हमलावर उसी समय आए ड्राइवर के पिछले जेब में रखें ₹8000 निकाले ड्राइवर के विरोध करने पर चाकू से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया 2:30 बजे तक कुछ समझ पाता दोनों अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गए ड्राइवर की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग वहां पर एकत्र हुए दो हमलावरों ने रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगन्हाई टोल प्लाजा के पास ट्रक ड्राइवर को चाकू मारकर लूट की घटना को दिया अंजाम ट्रक ड्राइवर को गंभीर हालत में इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उसका उपचार प्रारंभ कर दिया गया है फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ट्रक ड्राइवर का नाम तौसीफ उम्र 24 वर्ष पिता नासिर बताई जा रही है ड्राइवर से जब इस बारे में बात की गई तो उसका कहना था वह गुजरात के राजकोट से महाराष्ट्र के मुंबई की ओर जा रहा था इसी बीच जोगनहाई टोल प्लाजा के पास ट्रक पंचर हो गया स्टेपनी बदलने के बाद ड्राइवर तौसीफ ट्रक के पीछे का जैक उतारने लगा तभी पीछे से आ रहे दो अज्ञात हमलावरों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया और उसकी जेब में रखे ₹8000 लूट लिए और मोबाइल छीनने लगे उसी दौरान पोषित ने जमकर शोर मचाया तौसीफ को शोर मचाता देखकर अज्ञात हमलावर भाग खड़े हुए घायल तौसीफ उत्तर प्रदेश मुरादाबाद ग्राम तानकर का रहने वाला है घायल तौसीफ के कंधे पर चाकू लगा है जिससे उसका काफी रक्त बह गया है और वह गंभीर रूप से घायल है लेकिन खतरे से बाहर हो गया है घटना सुबह 5:00 बजे की बताई जा रही है घटना को अंजाम देने के बाद दो अज्ञात हमलावर फरार बताए जा रहे हैं मौके पर रायपुर थाना पुलिस द्वारा घायल तौसीफ को उपचार हेतु रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Robbery incident with truck driver on National Highway, unknown assailant absconding driver serious
Unknown assailants looted the truck driver along with the truck driver near Jogan High Toll Plaza of Rewa bypass at around 5:30 am this morning when the truck driver was taking out the jack from the back of the truck.
![](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/07/hospital-1-1024x633.jpg)
Unknown assailants came at the same time. Put ₹ 8000 in the driver’s back pocket, took out ₹ 8000 when the driver protested, attacked the driver with a knife and seriously injured him. By 2:30 pm, both the unknown assailants fled from the spot after hearing the screams of the driver. Two assailants who gathered at Joganhai near Joganhai toll plaza under Raipur police station area carried out the incident of robbery by stabbing the truck driver. At present his condition is said to be out of danger Truck driver’s name Tausif age 24 years father Nasir is being told When the driver was talked about this, he said that he was traveling from Rajkot in Gujarat to Mumbai in Maharashtra Meanwhile, the truck got punctured near the Joganhai toll plaza. After changing the stepney, the driver Tauseef started to remove the rear jack of the truck, then two unknown assailants coming from behind attacked him with a knife and kept ₹ in his pocket. Looted 8000 and started snatching the mobile, while the cherished made a lot of noise Seeing Tausif making noise, unknown assailants ran away. Injured Tausif is a resident of village Tankar, Moradabad, Uttar Pradesh. And he is seriously injured but is out of danger. The incident is being reported at 5:00 am. After the execution of the incident, two unknown assailants are said to be absconding. He has been admitted to Sanjay Gandhi Hospital in Rewa.
Leave a comment