मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बहनों को स्वावलम्बी और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ कर लगभग 1 करोड़ 25 लाख बहनों के खातों में 1209.64 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की।
महिला बाल विकास विभाग, हितग्राही बहनो को अपने मन की बात को साझा करने का मौका दे रहा है कि अपने खातों में आए एक हजार रूपये का उपयोग कैसे कर रही है। यदि उनके मन की बात, समाज मे महिला सशक्तिकरण और पोषण को बेहतर करने की दिशा में प्रेरणादायक होगी और उसका प्रस्तुतीकरण भी प्रभावी होगा, तो उसे सम्मानित किया जायेगा। विभाग द्वारा लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के लिये एक प्रतियोगिता का आयोजन ध्र्ध्र्ध्र्.थ्र्द्र.थ्र्न्र्ढ़दृध्.त्द पर किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ 10 प्रविष्टियों को 5 हजार रूपये प्रति से पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार राशि विजेता लाड़ली बहनों के डीबीटी सक्रिय खाते में ही भेजी जाएगी। पोर्टल में प्रविष्टियॉं भेजने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है।प्रतियोगिता केवल मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के लिये है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये प्रतिभागी बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक लिखना अनिवार्य होगा। पंजीयन क्रमांक के बिना प्रविष्टि को रद्द माना जाएगा। प्रतिभागी बहनों को अपने खातें में यह पैसा पाकर आपको कैसा लगा, आप इन पैसों का क्या कर रही है, लाड़ली बहना योजना महिलाओं के सशक्तिकरण में कैसे उपयोगी रहेगी, इन तीन बिन्दुओं पर अपनी मन की बात लिखना अनिवार्य होगा। प्रतिभागी को प्रविष्टि के साथ अपना पूरा नाम, गाँव/शहर का पिनकोड, लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक और अपना मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से लिखना होगा। एक प्रतिभागी द्वारा केवल एक ही प्रविष्टि स्वीकार की जाएगी। प्रविष्टियों का चयन और अंतिम निर्णय विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में कोई भी पत्राचार नहीं किया जाएगा। प्रविष्टियाँ विषय से संबंधित होना चाहिए, किसी भी तरह की अनुचित एवं आपत्तिजनक शब्दावली प्रयोग करने की स्थिति में प्रविष्टि रद्द कर दी जाएगी
Sisters will be able to win five thousand rupees by participating in the contest on MP My Gov, know how
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan launched the Ladli Bahna Yojana to make the sisters of the state self-reliant and financially independent and transferred an amount of Rs 1209.64 crore to the accounts of about 1 crore 25 lakh sisters.
The Women and Child Development Department is giving an opportunity to the beneficiary sisters to share their thoughts on how they are using the Rs 1,000 in their accounts. If their Mann Ki Baat is inspirational towards improving women empowerment and nutrition in the society and its presentation is also effective, then it will be honored. A competition is being organized by the department for the beneficiaries of Ladli Bahna Yojana. In which the best 10 entries of the state will be rewarded with Rs 5,000 each. This prize money will be sent to the DBT activated account of the winning Ladli sisters only. The last date for sending entries in the portal is July 5. The competition is only for the beneficiary sisters of Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana. To participate in the competition, it will be mandatory for the participating sisters to write the registration number of Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana. Entry without registration number will be treated as cancelled. Participating sisters, how did you feel after getting this money in your account, what are you doing with this money, how Ladli Bahna Yojana will be useful in the empowerment of women, it will be mandatory to write your mind on these three points. Participant must compulsorily write his/her full name, pin code of village/city, registration number of Ladli Bahna Yojana and his/her mobile number along with the entry. Only one entry will be accepted by a participant. The entries will be selected and judged by an expert panel. No correspondence will be entertained in this regard. Entries should be related to the subject, entry will be canceled in case of using any kind of inappropriate and objectionable terminology.
Leave a comment