रुपहले पर्दे पर इन दिनों आदि पुरुष एक तरफ धूम मचा रही है वहीं दूसरी ओर इसको लेकर जारी विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा आदि पुरुष के लेखक मनोज मुंतशिर आपत्तिजनक डायलॉग को बदलने की बात कह रहे हैं वहीं भाजपा विधायक अजय विश्नोई साफ तौर से कह रहे हैं आदि पुरुष देखकर मन दुखी हो गया अगर देश की जनता में श्री राम सीता और हनुमान के प्रति श्रद्धा है तो फिल्म ना देखें भाजपा विधायक के यह शब्द साफ तौर से बताते हैं फिल्म देख कर उनको कितनी तकलीफ हुई दूसरी और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा कहते हैं भारतीय जनता पार्टी हिंदू धर्म और सनातन धर्म के खिलाफ है वह केवल इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है इस फिल्म के अंदर वाल्मीकि रामायण और तुलसी रामायण के तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है बात चाहे जो हो फिल्में भगवान श्री राम माता सीता हनुमान जी के बारे में आपत्तिजनक है तो उस का जमकर विरोध होना चाहिए ऐसे में सवाल उठता है पठान फिल्में दीपिका पादुकोण के कपड़े के रंग को लेकर विवाद करने वाले आज कहां गए आज तो भगवान राम पर सवाल है माता सीता पर सवाल है हनुमान जी पर सवाल है दूसरी ओर आदि पुरुष फिल्म को लेकर जनता का रुझान कम है ऐसा नजर नहीं आ रहा फिल्म ने 300 करोड़ के क्लब में दस्तक दे दी है फिल्म की जबरदस्त कमाई क्या दर्शाती है कहा नहीं जा सकता वही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के विधायक जिस तरीके से रस्म अदायगी के तौर पर विरोध प्रकट कर रहे हैं यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल पैदा होता दिखाई देता है इस तरीके के अपमानजनक डायलॉग देखने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए तत्काल ही फिल्म को तब तक के लिए बैन कर देना चाहिए जब तक उसके डायलॉग आपत्तिजनक अंश नहीं बदले जाते आखिर भगवान राम पर आस्था का सवाल है
![](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/06/download-2023-06-18T055631.483.jpg)
Adi Purush BJP MLA said, don’t watch the film Man Dukhi
these days Adi Purush is rocking the silver screen on one hand, while on the other hand there is a controversy going on about it which is not going to stop. While speaking, BJP MLA Ajay Vishnoi is clearly saying that seeing Adi Purush, I am saddened if the people of the country have faith in Shri Ram, Sita and Hanuman, then do not watch the film, these words of BJP MLA clearly tell After watching the film, he felt so much trouble, secondly, Congress MLA PC Sharma says that the Bharatiya Janata Party is against Hinduism and Sanatan Dharma, it only does the work of event management. In this film, the facts of Valmiki Ramayana and Tulsi Ramayana are distorted. It has been said that no matter what the film is about Lord Shri Ram Mata Sita Hanuman ji, it should be strongly opposed, in such a situation, the question arises, where are those who disputed about the color of Deepika Padukone’s clothes in Pathan films today? There is a question on Lord Ram, there is a question on Mother Sita, there is a question on Hanuman ji, on the other hand, the public’s interest in the film Adi Purush is not visible, the film has entered the club of 300 crores, what does the tremendous earnings of the film show? It cannot be said that the manner in which the MLAs of Bharatiya Janata Party and Congress are protesting as a ritual, this also seems to be raising a big question in itself. Strict action should be taken against those who see such derogatory dialogues. The film should be banned immediately until the objectionable parts of its dialogues are changed, after all it is a question of faith in Lord Ram.
Leave a comment