रीवा का फोर्ट रोड मशहूर है ज्वेलरी की दुकानों के लिए अपनी पुरानी शानो शौकत के लिए इसी रोड में आगे रीवा शहर का अति प्राचीन किला भी मौजूद है इसी रोड में कई बुजुर्गों की मजार ए भी मौजूद है उन्हीं में से एक हैं अशोक बाबा किसी जमाने में किले के नजदीक शाह भोलन और शंकर शाह रहा करते थे उन्हीं के परम शिष्य हुआ करते थे अशोक बाबा ऐसा कुछ इलाके के पुराने लोग बताया करते हैं आज भी अशोक बाबा की मजार के पास जहां पर वह रहा करते थे अशोक का एक पेड़ मौजूद है लोगों की आस्था मान्यता है यहां पर पहुंचकर लोगों की समस्याएं दूर हो जाती हैं जिसके चलते साल भर यहां पर बाबा के मानने वाले चाहने वाले मौजूद रहते हैं आज बाबा का उर्स पिछले 3 दिनों से यहां पर बाबा के चाहने वाले बाबा की सुबह फज्र नमाज़ के बाद से ही सेवा में जुट जाते हैं यह सिलसिला आमतौर पर साल भर चलता है लेकिन बाबा के उर्स के मौके पर 3 दिन बेहद खास होते हैं आज तीसरा दिन है देश के मशहूर कव्वाल चांद कादरी जिन्होंने पिछले दिनों दिल्ली के उपराष्ट्रपति की विदाई समारोह में शानदार कव्वाली पेश की थी जिसको सुनने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनिया गांधी सहित तमाम बड़े नेता भी मौजूद थे ऐसे चांद कादरी आज फोर्ट रोड में मौजूद हैं उर्स के आयोजक नन्नूभाई ने रीवा शहर के तमाम लोगों से फोर्ट रोड पहुंचने की गुजारिश करते हुए मशहूर कव्वाल चांद कादरी को सुनने की अपील की है
Leave a comment