Rewa Today Desk :रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना तीन दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा में आरंभ होगी। मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतगणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग प्रेक्षक तैनात किए गए हैं।

प्रेक्षक की अनुसंशा के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि सामान्य प्रेक्षक श्री केएन रमेश विधानसभा क्षेत्र सिरमौर, डॉ अश्वनी शर्मा विधानसभा क्षेत्र सेमरिया, श्री धीरेन्द्र सिंह विधानसभा क्षेत्र त्योंथर, श्री सुहास कृष्ण दिवासे विधानसभा क्षेत्र मऊगंज, श्री विनीत कुमार विधानसभा क्षेत्र देवतालाब, श्री विपुल साइकिया विधानसभा क्षेत्र मनगवां, श्री अभय सिंह विधानसभा क्षेत्र रीवा तथा श्री के विनायकम विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में तैनात रहेंगे। सभी प्रेक्षकों के लिए लाइजनिंग आफीसर तैनात कर दिए गए हैं।
Leave a comment