Saturday , 12 July 2025
    सीधी

    Sidhi News: सीधी जिले में जनपद CEO का बड़ा एक्शन,3 सचिव सहित 3 रोजगार सहायक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही

    Sidhi News Big action by District CEO in Sidhi district, strict action against 3 employment assistants including 3 secretaries

    Sidhi News: मध्य प्रदेश में सीधी जिले के आदिवासी क्षेत्र कुसमी के जनपद पंचायत सीईओ ने लापरवाही के आरोप में 6 रोजगार सहायकों और सचिवों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें आगामी आदेश तक अवैतनिक कर दिया है।कार्यालय जनपद पंचायत कुसमी के पत्र क्रमांक 6576 के अनुसार सभी रोजगार सहायकों और सचिवों को ऑनलाइन वीसी में शामिल होने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें मुख्य रूप से सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण को लेकर बातें रखी गई थी।

    लेकिन जनपद पंचायत कुसमी सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कर के प्रति लापरवाही बरतने वाले दोनों रोजगार सहायक और सचिव पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की है।वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए जनपद पंचायत कुसमी सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया है कि शासन की महत्वपूर्ण योजना सीएम हेल्पलाइन है, जिसमें निराकरण और अन्य बातों से संबंधित वीसी रखी गई थी जो काफी महत्वपूर्ण थी।

    जहां कई बार ऐसा हुआ है कि यह सभी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं कर रहे थे, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अवैतनिक कर दिया गया है। अब अगले आदेश तक उन्हें कोई वेतन नहीं दिया जाएगा और उन्हें काम भी करना होगा।

    Sidhi News इन पर हुई कार्यवाही

    1. रामनरेश साकेत (सचिव),2 वंश बहादुर सिंह (सचिव),3. हिंगलाल सिंह (सचिव),4 माया देवी पटेल (रोजगार सहायक),5 वंश गोपाल यादव (रोजगार सहायक),6 चंद्र देव सिंह (रोजगार सहायक)

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *