Rewa News: 10 साल की नौकरी पूरी करके पुलिस विभाग की ट्रैकर राधा हुई रिटायर, राधा डाबरमैन नस्ल की कुतिया है. राधा अब अपना शेष जीवन खास तौर से कुत्तों के लिए बनाए गए भोपाल के वृद्ध आश्रम में बिताएगी. राधा ट्रैक्टर के काम में एक्सपर्ट थी, रीवा पुलिस के पास अब स्नेपर और नारकोटिक्स डॉग ही बचे हैं. राधा की जगह अभी उनके पास कोई भी डॉग नहीं है.
10 साल की नौकरी पूरी करके आज राधा रिटायर हो गई, डाबरमैन नस्ल की एक कुत्तिया जो एक्सपर्ट थी, चोरों हत्यारो को पकड़ने में , अपराधियों को ट्रैक करने में, राधा का कोई जवाब नहीं था. उसने अपने 10 साल की नौकरी में हत्या के मामले के कई केसों को चुटकी बजाते ही सुलझा दिया था. जिसे आज पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी याद कर रहे हैं. राधा ने हत्या हुए व्यक्ति को खोजने चोरी जैसे ना जाने कितने ही मामलों के अपराधी को पकड़वाने में पुलिस की मदद की, राधा को पिछले दिनों कैंसर जैसी घातक बीमारी हो गई थी. उसका इलाज जबलपुर में चल रहा था. इसी दौरान उसके पैर में फैक्चर भी हो गया. राधा की नौकरी के 10 साल पूरे हो गए,

आज राधा को पुलिस कप्तान के कार्यालय में बाकायदा एक समारोह आयोजित करके विदाई दे दी गई. इस मौके पर राधा के ट्रेनर सुनील गोयल को पुलिस कप्तान ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. राधा को एक विशेष वाहन से भोपाल के वृद्ध आश्रम भेजने की तैयारी की गई. उसे गाड़ी को धक्का देने के लिए तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे. जिन्होंने राधा की मदद से न जाने कितने केश को सुलझाया था. हमने पुलिस कप्तान रीवा और राधा के ट्रेनर से बात की.

Leave a comment