Saturday , 12 July 2025
    सीधी

    Sidhi News: बिहार फर्जी IPS अधिकारी के बाद एमपी के सीधी में फर्जी थानेदार, दरोगा अनारकली उर्फ रेखा साकेत के कारनामे से होंगे हैरान

    Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी से धोखाधड़ी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां अनारकली नाम की महिला ने फर्जी थानेदार बनकर दूसरी महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर हजारों रुपए की ठगी कर ली. ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसा ही मामला बिहार से आया था जहा एक फर्जी IPS अधिकारी पकड़ाया था

    सीधी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें अनारकली नाम की महिला ने खुद को थानेदार बताकर कुछ लोगों से ठगी की है. नौकरी लगवाने की चाहत रखने वाली एक महिला को उसके द्वारा झांसा दिया गया कि अगर वो उसे पैसे दे देगी तो वो उसकी सरकारी नौकरी लगवा देगी और इसी के चलते फर्जी थानेदार बनने वाली आरोपी महिला ने दूसरी महिला के जरिए पीड़ित महिला से 10000 रुपए ले लिए. पीड़ित महिला को जब नौकरी नहीं मिली तो वो पूरे मामले की शिकायत करने थाने पहुंच गई. आपको बता दें कि सीधी जिले के जमोरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की मुलाकात खुद को महिला थानेदार बताने वाली अनारकली उर्फ ​​रेखा साकेत से हुई.

    8 जुलाई को बातचीत के दौरान कथित महिला पुलिस अधिकारी ने पीड़िता को बताया कि वह सीधी जिले के जमोरी थाने में पुलिस अधिकारी के पद पर पदस्थ है। एक महिला सफाई कर्मी रिटायर हो रही है और वह उसे नौकरी लगवा देगी। शांति साकेत जाड़ी थाना क्षेत्र के तिन्दू गांव की रहने वाली है। उसने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि अनारकली नाम की एक महिला है जो सम्राट चौक पर उससे मिली और खुद को पुलिस अधिकारी बताया और नौकरी लगवाने के नाम पर उससे पैसे की मांग की। जब उसकी शिकायत ली गई तो महिला से पूछा गया कि क्या उसने उसे वर्दी में देखा है, तो उसने माना कि उसने उसे पुलिस की वर्दी में आते-जाते देखा है।

    शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाने की महिला स्टाफ को महिला के साथ मौके पर भेजा गया। पता चला कि वह जोगीपुर में किराए के कमरे में रह रही थी। जब उसके घर की तलाशी ली गई तो उसमें एक पुलिस अधिकारी की डबल स्टार लगी वर्दी, नेम प्लेट, टोपी और बैज मिला। जबकि वह पुलिस विभाग में तैनात नहीं थी, उसके खिलाफ 400 बीसी का मामला दर्ज किया गया है। उसे हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि आरोपी महिला जिसका नाम अनारकली बताया जा रहा है, वह पुलिस अधिकारी की वर्दी पहनकर घूमती थी। अगर उसके सोशल मीडिया पोस्ट को भी देखा जाए तो वह पुलिस अधिकारी की वर्दी में पोस्ट करती हुई नजर आती है।

    जिससे पीड़ित महिला को विश्वास हो गया कि यह महिला एक पुलिस अधिकारी है और यह मेरी नौकरी लगवा देगी। इसके चलते उसने इस आरोपी महिला को 10000 रुपये की रकम दे दी। आपको बता दें कि जब पीड़ित महिला को करीब 2 महीने तक सरकारी नौकरी नहीं मिली तो वह शिकायत लेकर थाने पहुंची जहां पुलिस ने आरोपी महिला अनारकली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. आप सभी को भी इस तरह के झांसे से सावधान रहना चाहिए. इस तरह से पैसों के लेन-देन से कोई सरकारी नौकरी नहीं मिलती. उसके लिए बाकायदा नोटिफिकेशन जारी होता है, परीक्षा होती है और उसके बाद ही ऐसी नौकरियां मिलती हैं.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *