Mauganj News MLA Pradeep Patel arrived in Mauganj to remove encroachment, Collector SP took charge and called force from Rewa
Mauganj News: मऊगंज में मंदिर से लगी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बवाल हो गया। भाजपा विधायक प्रदीप पटेल मंगलवार शाम अतिक्रमण हटाने जेसीबी लेकर पहुंच गए। इसके बाद मुस्लिम समुदाय और भाजपा कार्यकर्ताओं में पथराव हो गया। नारेबाजी भी की गई। पथराव में तीन लोग घायल हो गए।
Rewa News: सीधी जिले में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत,3 लोगों को रीवा रेफर
भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। यहां तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर भी मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासन का कहना था कि नियमानुसार अतिक्रमण हटाया जाएगा, लेकिन विधायक फिलहाल इसे हटाने पर अड़े रहे। विधायक को वज्र वाहन से मऊगंज ले जाया गया। यहां स्थिति तनावपूर्ण है।
मामला खटखरी चौकी क्षेत्र स्थित देवरा के महादेवन मंदिर का है। पूरा विवाद 9 एकड़ 27 डिसमिल जमीन को लेकर है। यहां 20 से ज्यादा मकान बने हुए हैं। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों का दावा है कि यहां उनके पुश्तैनी मकान हैं। मुस्लिम समुदाय की ओर से जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है।
मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर हिंदू नेता संतोष तिवारी रविवार सुबह 11 बजे से भूख हड़ताल पर थे। उन्होंने कहा कि 9 एकड़ जमीन के 90 फीसदी हिस्से पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाना चाहिए। जब दो दिन तक प्रशासन ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो मंगलवार शाम करीब 4 बजे भाजपा कार्यकर्ता जेसीबी लेकर पहुंच गए।
कुछ देर बाद विधायक प्रदीप पटेल भी पहुंच गए। विधायक ने कहा कि उन्हें अब प्रशासन पर भरोसा नहीं है। वे खुद अतिक्रमण हटा लेंगे। विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए चार महीने पहले भी धरना दिया गया था। कलेक्टर ने आश्वासन दिया था। इससे पहले भी कई बार ज्ञापन दिया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब हिंदू समाज का सब्र टूट गया है।
Leave a comment