अत्यधिक ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किए आदेश
Rewa Today Desk : जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ने से तापमान में अचानक गिरावट आई है।जिसके कारण शालेय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसे देखते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्कूलों के समय में परिवर्तन के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार 6 जनवरी से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे के बाद संचालित की जाएंगी।निर्धारित समय से पूर्व किसी भी स्थिति में इन कक्षाओं का संचालन नहीं किया जाएगा। आदेश तत्कालप्रभाव से लागू हो गया है। यह आदेश सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई,आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मण्डल और समस्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में लागू होगा।
Leave a comment