बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से शीघ्र जुड़ेगा रीवा (Rewa) सिरमौर (Sirmour)से डभौरा (Dabhaura) होते हुए नेशनल हाईवे 12A तक बनेगी दो लेन सड़क– स्टेट हाईवे का होगा नेशनल हाईवे उन्नयन
सड़क निर्माण की समस्त औपचारिकताएं लगभग पूरी
सिरमौर से डभौरा सड़क निर्माण की सभी बाधाएं लगभग दूर शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा रीवा जिले को बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे से सीधे जोड़ने के लिए रीवा से पटेहरा, अतरैला, डभौरा होकर नेशनल हाईवे 12 ए तक दो लेन सड़क का निर्माण मंजूर किया गया है। इसमें वर्तमान स्टेट हाईवे का उन्नयन करके इसे नेशनल हाईवे बनाया जाएगा। प्रस्तावित नेशनल हाईवे के लिए 135 बी सड़क नाम दिया गया है। इसके निर्माण के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह ने कहा कि सिरमौर से डभौरा तक प्रस्तावित सड़क को उत्तर प्रदेश में बांदा प्रयागराज हाईवे से जोड़ेंगे इससे रीवा सहित सिरमौर क्षेत्र के लोगों को बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे से सीधे आवागमन की सुविधा मिल जाएगी ।
क्योंकि इस सड़क में केवल दो-तीन बड़े गांव आएंगे। इनमें बाईपास बनाने के स्थान पर वर्तमान सड़क के ही उन्नयन और चौड़ीकरण का काम होना चाहिए बरदहा घाटी के कठिन मोड़ों को सीधा करने और चौड़ा करने की प्लानिंग होनी चाहिए। डभौरा में बाईपास का निर्माण तथा रेलवे ओवरब्रिाज का निर्माण प्रस्तावित सड़क में शामिल रहेगा। नेशनल हाईवे से जुड़ने पर यह बहुत उपयोगी सड़क साबित होगी।
बैठक में कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प ने कहा सड़क परियोजना के लिए सर्वे का कार्य कर रही एजेंसी को प्रशासन पूरी मदद करेगा। जनवरी माह तक सड़क का डीपीआर तैयार करके मार्च माह तक टेण्डर की कार्यवाही का काम किया जाएगा बरदहा घाटी में वन भूमि से सड़क निर्माण के लिए वन विभाग से अनुमति का प्रस्ताव तैयार कर लिया जाए। सर्वे के बाद चिन्हित जमीन के अधिग्रहण की कार्यवाही तत्काल शुरू होगी । इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण की सभी बाधाएं जल्द दूर कर ली जाएंगी बैठक में निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि सिरमौर से डभौरा तक कुल 38.35 किलोमीटर की दो लेन सड़क प्रस्तावित है। इसे नेशनल हाईवे 12 ए से जोड़ने के लिए 15 किलोमीटर अतिरिक्त निर्माण करना होगा। सड़क का पुन: सर्वे करके 15 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। सड़क का निर्माण कार्य मई माह में शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।
Leave a comment