रीवा जिले के मऊगंज विधायक ने पिता की मौत के बाद पिता के शरीर को मेडिकल कॉलेज को सौंपा
मेडिकल कॉलेज के छात्र करेंगे पढ़ाई विधायक के इस फैसले की जमकर हो रही सराहना माना जा रहा है और लोग भी इससे प्रभावित होकर देहदान करेंगे रीवा के मऊगंज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप पटेल के पिता छोटेलाल पटेल जिन का इलाज भोपाल में कराया जा रहा था लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ और अंततः लंबी बिमारी के बाद मंगलवार को उनका निधन हो गया विधायक प्रदीप पटेल के पिता की इच्छा थी उनकी मौत के बाद उनके शरीर को मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया जाए आज पिता की इच्छानुसार उनका शव लेकर विधायक प्रदीप पटेल रीवा मेडीकल कॉलेज पहुंचे और छात्रों की पढ़ाई के लिऐ उनके शव का मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया,
विधायक प्रदीप पटेल के पिता के देव धाम के समय मध्य प्रदेश शासन के मंत्री रामखेलावन पटेल,, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा अजय सिंह मेडीकल कालेज स्टाफ जिला प्रशासन सहित सैकड़ो लोगो ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। हम आपको बता दें मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के पिता स्वर्गीय छोटेलाल पटेल मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे भोपाल के एम्स असपताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया था। वे 89 वर्ष के थे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। विधायक प्रदीप पटेल ने बताया उनके पिता की इच्छा थी उनके शरीर को मेडीकल कॉलेज रीवा को दान कर दिया जाय जहा छात्र उनके शरीर से अध्ययन कर सकें जो कभी न कभी किसी न किसी के जीवन बचाने के काम आए एनाटॉमी विभागाध्यक्ष मेघना मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 240 लोगो ने मेडिकल कॉलेज में शव दान करने आवेदन दिया है जिसमे अभी तक 19 शव मेडीकल कालेज को मिल चुके है उन्होंने कहा की छात्रों को सम्पूर्ण ज्ञान प्राप्त करने के लिए मानव शरीर के आवश्यकता होती है समय समय पर शरीर दान में मिलते हैं जिससे मेडिकल कॉलेज के छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं मेडिकल की पढ़ाई करते हैं विभागाध्यक्ष एनाटॉमी साफ तौर से कहती हैं समाज में स्थापित व्यक्ति जब इस तरीके से काम करता है तो इसका मैसेज समाज में बहुत अच्छा पड़ता है और लोग भी इससे प्रेरणा हासिल करते हैं निश्चित रूप से निकट भविष्य में हमें और भी तो प्राप्त होंगे परिजन इस बात को समझेंगे जिससे मेडिकल कॉलेज के छात्र और बेहतर शिक्षा हासिल कर सकेंगे
Mauganj MLA of Rewa district handed over his father’s body to the medical college after his father’s death.
Medical college students will study. From Bharatiya Janata Party MLA Pradeep Patel’s father Chhote Lal Patel who was being treated in Bhopal but there was no improvement in his health and finally he died on Tuesday after a long illness. It was the wish of MLA Pradeep Patel’s father After his death, his body should be handed over to the medical college, as per his father’s wish, today MLA Pradeep Patel reached Rewa Medical College with his dead body and donated his dead body to the medical college for the education of the students, MLA Pradeep Patel’s father K Dev At the time of Dham, Madhya Pradesh Government Minister Ramkhelavan Patel, Sirmaur MLA Divyaraj Singh, District President BJP Ajay Singh Medical College, Staff District Administration and hundreds of people paid tribute to him. Let us tell you that late Chhote Lal Patel, father of Mauganj MLA Pradeep Patel, died during treatment at AIIMS Hospital in Bhopal at around 2 pm on Tuesday.
He was 89 years old and was ill for a long time. MLA Pradeep Patel told that his father’s wish was to donate his body to the Medical College Rewa where students could study from his body, which at one time or the other came in handy to save someone’s life. Anatomy Department Head Meghna Mishra giving information Told that so far 240 people have applied to donate dead bodies in the medical college, in which 19 bodies have been received so far by the medical college. Meet the students of the medical college who study medicine, Head of the Department of Anatomy clearly says that when a person established in the society works in this way, then its message is very good in the society and people also get inspiration from it. Definitely we will get more in the near future, relatives will understand this so that medical college students will be able to get better education.
Leave a comment