Friday , 11 July 2025
    राष्ट्रीय

    BIG BREAKING : SC to pronounce verdict on petitions challenging demonetisation on January 2

     सुप्रीम कोर्ट 2 जनवरी को सुनाएगा फैसला नोटबंदी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर

     जस्टिस अब्दुल नजीर के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ यह फैसला सुनाएगी. 

    वर्ष 2016 में नोटबंदी को चुनौती देते हुए दाखिल की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 2 जनवरी को अपना फैसला सुनाएगा.

        संविधान पीठ के पांच जजो के बीच फैसले को लेकर एकमत है. सभी जजों की तरफ से जस्टिस बी आर गवई फैसला सुनाएंगे. बता दें, जस्टिस एस अब्दुल नजीर की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने इस मामले पर सुनवाई के बाद 7 दिसंबर 2022 को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. नोटबंदी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए कुल 58 याचिकाएं दाखिल की गई थीं.

    सुप्रीम कोर्ट 2 जनवरी को सुनाएगा फैसला नोटबंदी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर
    जस्टिस अब्दुल नजीर के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ यह फैसला सुनाएगी.

    इससे पहले, 7 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) RBI को निर्देश दिया था कि वे सरकार के 2016 में 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट को बंद करने के फैसले से संबंधित प्रासंगिक रिकॉर्ड पेश करें. जस्टिस नजीर की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने केंद्र के 2016 के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी, आरबीआई के वकील और याचिकाकर्ताओं के वकीलों की दलीलें सुनी थीं और अपना फैसला सुरक्षित रखा था.  याचिकाकर्ताओं के वकीलों में वरिष्ठ अधिवक्ता पी चिदंबरम और श्याम दीवान शामिल थे. शीर्ष अदालत ने पक्षकारों को 10 दिसंबर तक लिखित दलीलें दाखिल करने का निर्देश दिया था. पीठ ने कहा था, मामले में दलीलें सुनी गईं. फैसला सुरक्षित रखा जाता है. भारत सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के वकीलों को संबंधित रिकॉर्ड पेश करने का निर्देश दिया जाता है.

    The Supreme Court on December 7 directed the Centre and the RBI to place on record the “relevant records” relating to the government’s 2016 decision to demonetize currency notes of ₹1,000 and ₹500 denomination for its perusal.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    राष्ट्रीय

    किसान क्रेडिट कार्ड से ₹300000 तक का लोन तुरंत, इतने एकड़ जमीन पर बैंक लोन की लग जायेगी मुहर, जाने डिटेल्स

    यह योजना अगस्त 1998 में भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा भारत...

    Unleashing Adventure Hero Karizma XMR - Where Style Meets Performance
    Active Newsराष्ट्रीयरीवा टुडे

    Unleashing Adventure Hero Karizma XMR – जहां स्टाइल का प्रदर्शन से मेल होता है

    रीवा टुडे डेस्क: दोपहिया वाहनों के धड़कते क्षेत्र में, हीरो मोटोकॉर्प लगातार...