बहनों के चेहरे की खुशी योजना की सफलता बता रही है – रीवा विधायक
गीत संगीत और दीपोत्सव के बीच मुख्यमंत्री ने बहनों को ऑनलाइन भेजे एक हजार
पूरे मध्यप्रदेश के साथ रीवा जिले में भीशहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लाड़ली बहना उत्सव का आयोजन किया गया। नगर निगम रीवा के टाउन हाल में आयोजित समारोह में सांसद जनार्दन मिश्र तथा पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने योजना से लाभांवित महिलाओं का अभिनंदन किया। समारोह में जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बहनों के नाम उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले की 3 लाख 94 हजार से अधिक बहनों के खाते में एक हजार रूपये की राशि अंतरित की।
इस अवसर पर सांसद श्री मिश्र ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से प्राप्त राशि का महिलाएं सदुपयोग करें इसे बच्चों की पढ़ाई, दवाई तथा अन्य छोटी-मोटी जरूरतों को उपयोग करें। इस राशि का किसी भी स्थिति में दुरूपयोग नहीं होना चाहिए। समारोह में पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आज का दिन लाड़ली बहनों के लिए ऐतिहासिक दिन है इस योजना के प्रारंभ होने के साथ ही उन्हें जिस दिन का इंतजार था वह दिन आ गया है। मुख्यमंत्री जी ने आज जिले की लाखों बहनों के बैंक खाते में एक हजार रूपये की राशि अंतरित की है। बहनों के चेहरे की खुशी लाड़ली बहना योजना की सफलता को बता रही है। किसी ने सोचा नहीं था कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना जैसी योजना लागू होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना और लाड़ली बहना योजना लागू करके यह सिद्ध कर दिया कि महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के उत्थान के वे सबसे बड़े पैरोंकार हैं। मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं के अबला कहने का मिथक तोड़ दिया है अब बेटियां और बहनें हर क्षेत्र में आगे बढ़कर सफलताएं प्राप्त कर रही हैं।
Leave a comment