स्कीम नंबर ६ विवादों में महापौर ने कहा मैं हूं ना
स्कीम नंबर 6 एक बार फिर से विवादों में घिर गई है भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने इस मुद्दे पर परिषद की बैठक बुलाई थी लेकिन जब महापौर ने नियम कानून की बात कर दी तो परिषद की बैठक कैंसिल णकर दी गई महापौर साफ तौर से कहते हैं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पार्षद हे दीनानाथ वर्मा उन्हें नियम कानून का तो ख्याल होना ही चाहिए झूठी जानकारी जनता को नहीं देना चाहिए इसकी नंबर 6 में 500 परिवारों को भूमि लौटाने का प्रस्ताव डी नोटिफिकेशन में आया है जबकि हकीकत में केवल 298 लोग का ही है उसमें भी 63 लोगों का नाम नगर निगम रीवा में दर्ज है स्कीम नंबर 6 की बसाहट को अवैध कॉलोनी नहीं कहा जा सकता स्कीम नंबर 6 अवैध अतिक्रमण की श्रेणी में आती हैजिन्न समय-समय पर बोतल से निकलकर रीवा के राजनैतिक फिजाओं में टहलने लगता है खासतौर से चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पार्षद स्कीम नंबर 6 को लेकर कतई संजीदा नहीं है महापौर रीवा अजय मिश्रा बाबा साहब और से कहते हैं इनकी नियत ही नहीं है स्कीम नंबर 6 में जो लोग भी बसे हैं उनको मालिकाना हक देने की रीवा नगर सुधार न्यास 1984 में बनाया गया था 94 में इसे नगर निगम में मर्ज कर दिया गया उसी दौरान सुधार न्यास ने इस जमीन को टेकओवर किया था उसके बाद से ही या विवाद बदस्तूर जारी मुख्यमंत्री ने घोषणा की अवैध कॉलोनियों की भारतीय जनता पार्टी के विधायक रीवा राजेंद्र शुक्ला इस मामले में इतना ही संजीदा होते तो कैबिनेट बैठक एक प्रस्ताव पारित करवाने रीवा के वार्ड नंबर 6 के लोग जो जहां पर बसे हुए हैं उनको वहीं पर बसाने का आदेश पारित किया जाता है बस हो गया निर्णय इतना सा काम था लेकिन पूर्व मंत्री कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पास नहीं करा पाए या करआना ही नहीं चाहते थे यह तो पूर्व मंत्री खुद ही जाने पूर्व महापौर ममता गुप्ता शिवेंद्र सिंह वीरेंद्र गुप्ता के समय भाजपा की भाजपा पूरा नगर निगम भाजपा में था तब यह क्यों नहीं कराया बड़ा सवाल है पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता के समय जरूर सार्थक पहल हुई थी लेकिन वह पहल केवल पहल ही बनकर रह गई एक बार चुनाव की बेला फिर से आ गई ऐसे में रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला को स्कीम नंबर 6 कि जनता याद आ रही है महापौर रीवा अजय मिश्रा बाबा कहते हैं स्कीम नंबर 6 रहने वाले कतई ना परेशान हो हम उनके साथ है उनके मालिकाना हक दिला कर रहेगे महापौर अजय मिश्रा बाबा ने भारतीय जनता पार्टी के पार्षद और विधायक पर आरोप लगाया पूरे शहर की जनता बड़े हुए टैक्स को लेकर परेशान है इस टैक्स को कम कराने के लिए मैंने प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए कहा लेकिन रीवा शहर के भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने इसका जमकर विरोध किया बगैर महापौर की अनुमति के परिषद की बैठक बुलाना और उसे स्थगित करना कहीं ना कहीं दर्शाता है भारतीय जनता पार्टी महापौर के सामने बैकफुट पर है
Leave a comment