रीवा सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष समाजसेवी प्रहलाद सिंह को इंदौर मैं गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया अभी पिछले दिनों ही रीवा शहर के तमाम लोगों ने मिलकर प्रहलाद सिंह का 75 वां जन्मदिन मनाया था इस मौके पर पूरा रीवा शहर सिंधी धर्मशाला में उमड़ आया था शहर को पोस्टर बैनर से पाट दिया गया था जो उनकी लोकप्रियता को दर्शाता भी था समाज सेवा के नाम का रीवा में जब भी जिक्र आता है प्रहलाद सिंह का नाम सबसे ऊपर होता है रीवा का आम जनमानस इस बात को मानता है प्रह्लाद सिंह इन दिनों इंदौर प्रवास पर है इस दौरान प्रहलाद सिंह को नमो नमो शंकरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज फतेह चंदानी के द्वारा प्रहलाद सिंह को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया, व्यक्तिगत रूप से प्रहलाद सिंह की रीवा शहर की एक बड़ी उपलब्धि इसे माना जा सकता है रीवा का आदमी इंदौर जैसे महानगर में सम्मानित हुआ यह काफी बड़ी बात है इस दौरान रीवा के अनिल बुधवानी भी प्रहलाद सिंह के साथ मौजूद रहेपंकज फतेह चंदानी ने रीवा सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी प्रह्लाद सिंह को उनके 75 में जन्म दिवस की बधाई भी दी।
![](https://rewatoday.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-19-at-10.23.57-AM-1024x768.jpeg)
Prahlad Singh of Rewa honored with guest of honor in Indore
Social worker Prahlad Singh, president of Rewa Sindhi Central Panchayat, was honored as the guest of honor in Indore. Recently, all the people of Rewa city together celebrated Prahlad Singh’s 75th birthday. The city was covered with poster banners, which also showed his popularity. Whenever the name of social service is mentioned in Rewa, Prahlad Singh’s name is at the top, the general public of Rewa believes that Prahlad Singh is Indore these days Prahlad Singh was honored with the guest of honor by Pankaj Fateh Chandani, National President of Namo Namo Shankara, during his stay, it can be considered as a great achievement of Prahlad Singh’s Rewa city personally, man of Rewa. It is a big thing to be honored in a metropolis like Indore. During this, Anil Budhwani of Rewa was also present with Prahlad Singh. Pankaj Fateh Chandani also congratulated Rewa Sindhi Central Panchayat president and senior social worker Prahlad Singh on his 75th birthday.
Leave a comment