मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बैंक नहीं करेगा मनमानी किसान नहीं होगा डिफाल्टर जानिए क्यों
मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर सहकारिता विभाग ने आदेश जारी किया है जिस दिन बैंक में पैसा आएगा उसी दिन किसान के खाते में माना जाएगा अब बैंक की मनमानी नहीं चलेगी.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग ने बैंकों से कहा है कि जिस दिन उपार्जन की राशि बैंक के खाते में प्राप्त होती है, उसी दिन संबंधित किसान के खाते में जमा की हुई मानी जाएगी। इस पर बैंक कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं लगा सकेगी।
किसानों को सभी योजनाओं का लाभ बैंक में राशि प्राप्त होने की तिथि से प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर सहकारिता विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं।उल्लेखनीय है कि राज्य मंत्रि-परिषद की पिछली बैठक में यह मुद्दा आया था कि बैंक खातों में पैसा आने के पश्चात भी समय पर किसानों के खातों में जमा नहीं होता है। इस कारण किसानों को अतिरिक्त ब्याज आने की और डिफाल्टर हो जाने की संभावना रहती है। इस पर मुख्यमंत्री चौहान द्वारा इस संबंध में सहकारिता विभाग को शीघ्र कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था। अभी तक बैंक के अकाउंट में पैसे तो आ जाते थे लेकिन बैंक किसानों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर नहीं करता था जिसकी वजह से किसानों को ब्याज लगने लगता था सरकार के इस फैसले से किसानों को राहत मिलेगी
After the order of the Chief Minister, the bank will not do any arbitrariness, the farmer will not be a defaulter, know why
on the instructions of the Chief Minister Shri Chouhan, the Cooperative Department has issued an order, the day the money comes in the bank, it will be considered in the farmer’s account, now the bank will not be arbitrary.Chief Minister As per the instructions of Shivraj Singh Chouhan, the Cooperative Department has told the banks that the day the amount of earnings is received in the bank’s account, it will be deemed to have been deposited in the concerned farmer’s account. Bank will not be able to charge any additional interest on this. Farmers will get the benefit of all the schemes from the date of receipt of the amount in the bank. On the instructions of Chief Minister Shri Chouhan, the Cooperative Department has issued orders to this effect.
It is worth mentioning that in the last meeting of the State Council of Ministers, the issue came up that even after the money was deposited in the bank accounts, it was not deposited in the farmers’ accounts on time. It happens. Because of this, there is a possibility of farmers getting extra interest and becoming defaulters. On this, Chief Minister Chouhan directed the Cooperative Department to take quick action in this regard. Till now money used to come in the bank account, but the bank did not transfer the money to the account of the farmers, due to which farmers used to get interest, this decision of the government will provide relief to the farmers.
Leave a comment