Saturday , 12 July 2025
    सीधी

    Sidhi News: महिला ने फर्जी सब इंस्पेक्टर बन ठगे 70 हजार रुपए,पीड़िता को नौकरी का झांसा देकर लिए पैसे

    Sidhi News A woman posed as a fake sub-inspector and duped the victim of Rs 70,000 by promising her a job

    Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी में एक महिला ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर दूसरी महिला को थाने में नौकरी दिलाने का झांसा दिया,उससे 70 हजार रुपये भी ऐंठ लिए,पीड़ित महिला को जब नौकरी नहीं मिली तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद शुक्रवार शाम फर्जी महिला सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े जाने पर उसने खुद को जमोड़ी थाने का एसएचओ बताया।

    MP News: रीवा सीधी सहित प्रदेशवासियों पर बढ़ेगा एक और बोझ,मध्यप्रदेश सरकार ने लग दिया नया टैक्स

    पूरा मामला जमोड़ी थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव का है पीड़ित महिला का नाम शांति साकेत है। शांति ने बताया कि इसी साल 8 जुलाई को उसकी मुलाकात गांधी चौक पर एक महिला से हुई फर्जी अधिकारी ने अपना नाम रेखा उर्फ अनारकली साकेत (25) बताया. फर्जी अधिकारी ने मुझसे पूछा, ‘क्या मैं झाड़ू-पोछा लगाने का काम कर सकती हूं?’ मैंने हामी भरी तो उसने मुझे सरकारी नौकरी लगवाने का भरोसा दिया।

    मामले को लेकर थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के घर दबिश दी जहां से फर्जी महिला सब इंस्पेक्टर रेखा साकेत उर्फ अनारकली को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एसएचओ की वर्दी और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। शांति ने बताया।

    मैं फर्जी इंस्पेक्टर की बातों में आ गई। मैं उसके साथ शहर में उसके किराए के मकान पर चली गई। फर्जी इंस्पेक्टर ने मुझसे कहा कि थाने से एक महिला सफाईकर्मी रिटायर होने वाली है। मैं उसकी जगह पर तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगी। इसके लिए तुम्हें 70 हजार रुपये देने होंगे। सरकारी नौकरी के लालच में मैंने उसे पैसे दे दिए।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *